एमपी में बनाए गए 36 नए डिप्टी कलेक्टर, 6 फरवरी से शुरू करेगे काम

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक कसावट और बेहतर होने जा रही है, क्योकि प्रदेश में राजस्व अधिकारियों की कंमी अब पूरी होगी। मध्य प्रदेश में 36 नए डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति होने जा रही हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने 2023 और 2024 में राज्य सेवा के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम के आधार पर अब उन्हे नियुक्ति दी जा रही है। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के लिए अंशदान पेंशन योजना लागू होगी। परीवीक्षाधीन अधिकारी 6 फरवरी 2026 तक कार्यभार ग्रहण करेंगे और नौ फरवरी से प्रारंभ होने वाले संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यकम में सम्मिलित होने एक दिन पहले प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

इन अधिकारियों की होगी पदस्थापना

जिन 36 अधिकारियों की पदस्थापना की जा रही है उनमें अजीत कुमार मिश्रा, भुवनेश चौहान, यशपाल स्वर्णकार, अभिषेक जैन, अनुराग गुर्जर, प्रिया अग्रवाल, अर्पिता राय, सूरज सिंह, कल्पेश सिंघाई, अदिति जैन, अंकित उक्के, मोना दांगी, आरुषि गुप्ता,नरेंद्र सिंह मेवाडा, अक्षांश श्रीवास्तव, पंकज परमार, सिद्धार्थ मेहता, रानी अहिरवार, रश्मि कुशरे, सीमा बडोले, कृष्णपाल सिंह बघेल, शीतल ठाकुर, सोनाली डाबर, देवांशु शिवहरे, ऋषभ अवस्थी, शुभम, हर्षिता दवे, रुचि जाट, नम्रता जैन, गिर्राज परिहार, स्वर्णा दीवान, विक्रमदेव सरयाम, शिवानी सिरमाचे और जतिन कुमार ठाकुर।

  • कुल नियुक्ति: 36 नए डिप्टी कलेक्टर।
  • पदभार ग्रहण: 6 फरवरी 2026 तक।
  • प्रशिक्षण: 9 फरवरी से भोपाल की प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में।
  • पेंशन योजना: चयनित अभ्यर्थियों के लिए अंशदान पेंशन योजना लागू होगी।
  • दस्तावेज सत्यापन: जाति/मूल निवासी प्रमाण पत्रों का सत्यापन जिला कलेक्टरों द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *