Site icon SHABD SANCHI

भोपाल में 34 वें नेशनल कयाकिंग केनोइंग चैंपियनशिप का उद्घाटन आज

भोपाल में हो रहे संजीव सिंह स्मृति 34वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला और पुरुष कयाकिंग एवं कैनोइंग चैंपियनशिप के पहले दिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर आठ पदक अपने नाम किया। SSCB ने 6 गोल्ड के साथ आज अपना दबदबा कायम रखा।

राजधानी के छोटे तालाब पर कैनो स्पोटर्स का रोमांच शुरू हुआ। पहले दिन 1000 मीटर के कुल 12 फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें मध्य प्रदेश ने दो रजत व छह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। मध्य प्रदेश के पुरुष और महिला दोनो ही टीम के खिलाड़ियों ने चार- चार पदक जीते।

पुरुष टीम ने 4 इवेंट में एसएससीबी ने गोल्ड, मणिपुर ने रजत और मध्य प्रदेश ने कांस्य पदक जीता, मध्य प्रदेश टीम में आदित्य सैनी, अक्षित बरोई, विशाल दांगी व हिमांशु टंडन शामिल थे।

पुरुष टीम ने 2 इवेंट में मध्य प्रदेश के अक्षित बरोई व विशाल दांगी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में एसएससीबी ने स्वर्ण और ओडिशा ने रजत पदक जीता। पुरुषों के सी-2 इवेंट में मध्य प्रदेश के एन नरेश सिंह व प्रिंस गोस्वामी ने रजत पदक जीता।

शहर की छोटी झील में आयोजित 34 वें नेशनल कयाकिंग केनोइंग चैंपियनशिप का उद्घाटन आज,
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना और इंटरनेशनल कयाकिंग फेडरेशन के अध्यक्ष थॉमस ने किया। चैंपियनशिप में देश भर के 450 महिला एवं पुरुष खिलाड़ी ले रहे हैं भाग। चैंपियनशिप में 44 गोल्ड मेडल, 44 सिल्वर, और 44 ब्रॉन्ज मेडल लगे हैं दाव पर।

इस चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 19 दिसंम्बर तक छोटे तालाब के जल क्रीड़ा केन्द्र पर आयोजित हो रही है।प्रतियोगिता में 200, 500, 1000, 5000 मीटर की महिला, पुरुष, सीनियर, मिक्स व मास्टर्स वर्ग की क्याक-1, क्याक-2, क्याक-4, केनो-1, केनो-2, केनो-4 स्पर्धाओं की रेस आयोजित हो रही है। इस दौरान महिलाओं के लिए 22, पुरुषों की स्पर्धाओं में 22 स्वर्ण पदक दावं पर रहेंगे। कुल मिलाकर 44 पदकों की जीतने की होड़ अगले 3 दिनों तक लगी रहेगी।

Exit mobile version