Bastar Naxalites Encounter: बस्तर में 24 नक्सलियों के मारे जाने की पूरी कहानी

31 Naxals Gunned Down By Security Forces In Chhattisgarh’s Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सिक्योरिटी फोर्सेस ने 24 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं इस ऑपरेशन में एक DRG जवान शहीद हो गया है. अभी भी मुठभेड़ जारी है अनुमान है कि फ़ोर्स अन्य नक्सलियों की खोज में निकली है.

बस्तर में नक्सलियों का एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 20 तो कांकेर में 4 नक्सलियों को अबतक ढेर किया जा चुका है. फ़ोर्स ने उनके आटोमेटिक हथियार बरामद कर लिए हैं. दरअसल बीते दिन से सुरक्षा बल इस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे थे. टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा में घुसी, जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को चारों तरफ से घेर लिया। पहले तो सभी को सरेंडर करने के लिए कहा गया मगर जैसे ही नक्सलियों की तरफ से गोली चलाई गई वैसे ही फोर्सेस ने जवाबी गोलियां चलाईं। अभी भी गोलीबारी जारी है.

नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के पास थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट से दो जवान जख्मी भी हुए हैं, हालांकि दोनों खतरे से बाहर हैं. यहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी टिप के आधार पर पुलिस ने दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर जॉइंट ऑपरेशन चलाया। एक दिन पहले जवानों ने एंड्री इलाके को घेर लिया था। वही गुरुवार की सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई.

बीजापुर SP जितेंद्र यादव के अनुसार मुठभेड़ जारी है। खत्म होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इधर, दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने कहा कि हिरोली से जवान निकले हैं। मुठभेड़ चल रही है।

अमित शाह ने कहा नक्सलियों को खत्म कर देंगे

https://twitter.com/AmitShah/status/1902641105096864242

छत्तीसगढ़ के बक्सर और दंतेवाड़ा में हुए नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि-

नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

अबतक 71 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक पिछले साल 2024 में 300 नक्सलियों को मारा गया जबकि इस साल जनवरी से लेकर 20 मार्च तक 71 नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *