Site icon SHABD SANCHI

31 मई का शब्द साँची…जाने आज का पूरा घटनाक्रम

भारत ने लांच किया दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड इंजन

गर्त की ओर ले जाता तम्बाकू

आखिर गर्मियों में क्यों ब्लास्ट हो रहें AC?

अब खबरों को पढ़ें-

हश मनी मामले में आरोपी सिद्ध हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प!

न्यूयोर्क की अदालत में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. जिसमे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी मामले में दोषी करार दिया गया है. अदालत के इस फैसले के बाद अमेरिकी राजनीति में एक हलचल मच गयी हैं. बता दें कि इस वर्ष यहाँ चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में कुछ राजनितिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनाव में भारी फेर बदल देखा जा सकता है. आज के इस रिपोर्ट में हम,इन सभी बिनंदुओं पर बात करेंगे. पूरी खबर पढ़ें

सरेंडर से पहले भावुक हुए केजरीवाल, ऐसा क्या बोल गए?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 2 जून को आत्मसमर्पण कर दोबारा तिहाड़ जेल जाएंगे। जेल जाने से पहले केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली की जनता से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा, जब मैं फिर से जेल चला जाऊंगा तो अपलोग मेरे माता-पिता को ख्याल रखें और उनके लिए प्रार्थना करें। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार मेरे साथ जेल में कुछ ज्यादा प्रताड़ित किया जा सकता है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि देश बचाने में मेरे प्राण भी चलें जाएं तो लोगों को गम नहीं करना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें

Get rid off Sunburn : तेज धूप में झुलस गई त्वचा… घरेलू उपाय से ठीक करें सनबर्न

 इस साल गर्मी ने तापमान का पारा अनुमान से अधिक बढ़ा दिया है। नौतपा चलने के कारण सूर्य का ताप शरीर को झुलसा रहा है। भीषण गर्मी और लू में स्वास्थ्य के साथ त्वचा भी प्रभावित होती है। धूप में ज्यादा देर रहने के कारण त्वचा सनबर्न का शिकार हो जाती है। गर्मियों में सूर्य की किरणों से त्वचा का जलना एक सामान्य और प्राकृतिक समस्या है। लेकिन कई बार त्वचा इतनी झुलस जाती है कि त्वचा पर लाल धब्बे पड़ जाते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ घरेलु उपाय से धूप में झुलसी त्वचा का उपचार बतायेंगे। पूरी खबर पढ़ें

मेरा ट्रांसफर कैंसिल करो नहीं तो मैं फांसी लगा लूंगा… रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ा बाबू

मध्यप्रदेश के शहडोल में एक अजीब ड्रामा सामने आया है। यहां एक बाबू अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और कहने लगा कि ट्रांसफर आदेश कैंसिल करो, नहीं तो फांसी लगा लूंगा। इस दौरान वह रस्सी के एक छोर को पेड़ की डाल में बांध दिया और दूसरा छोर अपने गले में डालकर टहनी पर बैठ गया। काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा। पूरी खबर पढ़ें

ध्यान में लीन हुए मोदी, 131 साल पहले से जुड़े तार…

 तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी ध्यान लगा रहें हैं। पीएम मोदी गुरुवार की शाम से ध्यान में लीन हैं। वो यहां 45 घंटे तक ध्यान की मुद्रा में ही रहेंगे। जिस स्थान पर पीएम मोदी ध्यान मग्न हैं, उसे ध्यान मंडपम कहते हैं। इसी स्थान पर स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। पीएम मोदी के कन्याकुमारी के दो दिवसीय यात्रा की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। इनमें ध्यान लगाते समय की भी कई तस्वीरें शामिल हैं। ध्यान मंडपम में पीएम मोदी भगवा वस्त्र पहन कर बैठे दिख रहें हैं। पूरी खबर पढ़ें

Exit mobile version