सीधी में भालू के हमले में 3 ग्रामीणों की मौत

Sidhi

3 villagers killed in bear attack in Sidhi: सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम पंचायत बस्तुआ की दलित बस्ती में सोमवार सुबह एक भालू के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने भालू को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।

घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब भालू ने 80 वर्षीय बब्बू यादव पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर दीनबंधु साहू, मनीष साहू और संतोष यादव बचाने दौड़े, लेकिन भालू ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में बब्बू और दीनबंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। जबकि मनीष साहू, तेजबली सिंह और दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। हमले में एक भैंस भी घायल हुई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भालू को घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *