दिल्ली की IAS कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत, 14 को बचाया, 3 मिनट में भर गया 12 फीट तक पानी

IAS coaching center

3 students died due to water filling the basement of IAS coaching center in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते वर्षगत हादसे भी हो रहे है। तेज बारिश की वजह से शनिवार शाम ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जहां डूबने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, शाम 7 बजे घटना सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। जिनकी सहायता से देर रात को ही तीनों छात्रों के शव निकाले गए। वहीं, बेसमेंट में फंसे 14 स्टूडेंट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि बेसमेंट में कुल कितने स्टूडेंट फंसे हुए थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि अचानक इतने तेज बहाव से पानी अंदर कैसे आया। पुलिस इस संबंध में भी जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने कोचिंग मालिक और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे जब लाइब्रेरी बंद हो रही थी और समय स्टूडेंट बाहर निकल रहे थे। तभी बहुत तेज दबाव के साथ पानी अंदर आने लगा। जिसमें छात्र फंस गए। क्योंकि लाइब्रेरी से निकलने का एक ही गेट है और बेसमेंट से ऊपर आने के लिए सीढ़ी भी एक ही है। स्टूडेंट के मुताबिक पानी इतनी तेजी से आया कि लाइब्रेरी खाली करते-करते पानी घुटनों तक भर चुका था। पानी बहाव इतना ज्यादा था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। महज 2से 3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट तक पानी भर गया था। जिससे बचने के लिए बच्चे बेंच पर खड़े हुए थे। हालांकि बच्चों को बेसमेंट से बहार निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा होने के कारण रस्सियां दिखाई नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *