रीवा। रीवा केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 3 बंदियों को जेल प्रशासन ने रिहा कर दिया है। रिहा होने वाले कैदियों में शहडोल जिले के दो सगे भाई एवं एक कैदी रीवा जिले का रहने वाला है। जेल प्रशासन ने बताया कि जेल मुख्यायल के आदेश पर 3 कैदियों को छोड़ा गया है। उन्हे अंबेडकर जंयती पर रिहाई का लाभ मिला है। उक्त तीन कैदी जेल में सजा काटने के दौरान अच्छे आचारण प्रस्तुत किए है। जिससे उन्हे सजा में कुछ माफी मिलने के कारण आज उन्हे छोड़ा गया है। जेल से रिहा हुए कैदी जेल में रह कर जो प्रशिक्षण लिए है। वह उनके आगे के जीवन काम आएगा। रिहा हुए लोगों का कहना है कि वे अपने गांव में रहकर काम करेगे और अपना जीवन यापन करेगें।
विशेष पर्व पर मिलता है रिहाई का लाभ
ज्ञात हो कि जेलों में बंद बंदियों को स्वतंत्रता दिवस यानि की 15 अगस्त, गणतंत्र दिवस यानि की 26 जनवरी, गांधी जंयती यानि 2 अक्टूबर तथा अंबेडकर जंयती यानि की 14 अप्रैल को रिहाई का लाभ मिल रहा है। उसी के तहत रीवा केन्द्रीय जेल से 3 बंदियों को अंबेडकर जंयती पर रिहाई का यह लाभ मिला है।