3 Patwaris suspended in Rewa: बता दें कि मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जिले के हनुमना में गुरुवार, 22 अगस्त को राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति के लिए मंगलम भवन में समीक्षा बैठक करते हुए रोजगार सहायक, सचिव और पटवारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए थे.
3 Patwaris suspended in Rewa: राजस्व कार्य में लापरवाही बरतने पर मऊगंज जिले के अनुभाग हनुमना में 3 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी हनुमना ने राजेन्द्र प्रसाद मानव पटवारी हल्का हर्दिहाई, सौरभ श्रीवास्तव पटवारी हल्का धौसड़ तथा नीरज पटेल पटवारी हल्का मिसिरगवां को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय तहसील कार्यालय हनुमना नियत किया गया है।
बता दें कि मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जिले के हनुमना में गुरुवार, 22 अगस्त को राजस्व महाअभियान 2.0 की प्रगति के लिए मंगलम भवन में समीक्षा बैठक करते हुए रोजगार सहायक, सचिव और पटवारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए थे.
कलेक्टर ने कहा था कि सभी कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों के बीच आपसी समन्वय बनाते हुए शासन के लक्ष्य के अनुसार राजस्व महाअभियान के तहत निर्धारित समयाविधि के अंदर ही कार्य को प्रगति पर लाएं। जमीनों का नामांतरण, सीमांकन, राजस्व की वसूली, केवाईसी के कार्यों में प्रगति लाएं। लेकिन राजस्व महाअभियान में लापरवाही पाए जाने के बाद मऊगंज कलेक्टर ने तीनों पटवारियों पर एक्शन लिया है.