Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: ट्रैक्टरों की भीषण टक्कर में 3 की मौत, 14 घायल, दो ससुर-दामाद शामिल

3 killed in horrific tractor collision in Rewa

3 killed in horrific tractor collision in Rewa

3 killed in horrific tractor collision in Rewa: रीवा जिले में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण टक्कर गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेव के अमहा-पुर्वा के पास रात करीब 8 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब सर नंबर वन गांव के निवासी कुछ लोग बारहवें संस्कार में शामिल होने के लिए सिरमौर जा रहे थे। गांव से महज़ सात किलोमीटर की दूरी पर, अमहा-पुर्वा के पास दो ट्रैक्टरों में जोरदार भिड़ंत हो गई।

इसे भी पढ़ें : रीवा में ‘पिस्टल’ वाला प्रेम-प्रसंग: युवक को जान से मारने की धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार

टक्कर में 3 की मौत

इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेश साकेत, राम विशाल साकेत और मोहन साकेत के रूप में हुई है, ये सभी गांव सर नंबर वन के निवासी थे। बताया जा रहा है कि मृतकों में दो लोग रिश्ते में ससुर-दामाद थे।

तेज रफ्तार और लापरवाही कारण

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक ट्रैक्टर लकड़ी से भरा हुआ था। टर्निंग के दौरान यह सामने से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर से टकरा गया। पुलिस चालकों की लापरवाही और अंधेरे में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण मान रही है। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि एक ट्रैक्टर पर सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं।

घायलों का उपचार जारी

हादसे के बाद घायलों को तत्काल गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा के संजय गांधी चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। 14 घायलों में से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि शेष घायलों का इलाज संजय गांधी चिकित्सालय में जारी है। गढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version