Site icon SHABD SANCHI

3 Idiots 2 Release Date: ‘3 इडियट्स 2’की स्क्रिप्ट फाइनल! शूटिंग और रिलीज डेट जानें

3 Idiots 2 Shooting Start Date: 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots Sequel) का सीक्वल ‘3 इडियट्स 2’ (3 Idiots 2 Script) की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है, और इस फिल्म में एक बार फिर आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), R. माधवन (R. Madhavan), और शरमन जोशी (Sharman Joshi) नजर आएंगे। 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का डायरेक्शन (3 Idiots 2 Direction) एक बार फिर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) करेंगे, और यह फिल्म 15 साल बाद कहानी को आगे बढ़ाएगी।

3 इडियट्स 2 की कहानी

3 Idiots Part 2 Story: ‘3 इडियट्स 2’ 15 साल बाद की कहानी को दिखाएगी, जहां रैंचो (Rancho) यानी आमिर खान, फरहान (Farhan) यानी R. माधवन, और राजू (Raju) यानी शरमन जोशी अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं। करीना कपूर खान का किरदार पिया (Pia) भी वापस आएगा, और फिल्म में उनके रिश्तों और चुनौतियों को दिखाया जाएगा। राजकुमार हिरानी ने कहा, “यह फिल्म उतनी ही फनी, इमोशनल, और मीनिंगफुल होगी, जितनी पहली पार्ट थी।”

3 Idiots Part 2 Details

फैंस सोशल मीडिया पर #3Idiots2 और #RanchoReturns ट्रेंड कर रहे हैं, जहां वे अपनी एक्साइटमेंट शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट किया, “रैंचो, फरहान, और राजू एक बार फिर, यह तो देखने लायक होगा!” जबकि दूसरे ने कहा, “करीना और आमिर की केमिस्ट्री फिर से स्क्रीन पर देखने को मिलेगी, क्या बात है!”

यह फिल्म बॉलीवुड में एक और हिट साबित हो सकती है, क्योंकि ‘3 इडियट्स’ ने 2009 में 400 करोड़ रुपये (400 Crore Rupees) से अधिक की कमाई की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि ‘3 इडियट्स 2’ 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है, क्योंकि फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

थ्री इडियट्स पार्ट 2 कब रिलीज होगी

3 Idiots 2 Kab Release Hogi: फ़िलहाल तो स्क्रिप्ट फाइनल हुई है. अभी प्री प्रोडक्शन का सारा काम बाकी है. फिर फिल्म की शूटिंग होगी, इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम चलेगा। ऐसे में अंदाजा यही है कि फिल्म 2028 तक बनकर तैयार होगी।


अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version