नई सरकार के गठन के साथ बाजार में होंगे ये 3 बड़े बदलाव! आप भी जानिए

इस हफ्ते बाजार में स्थिरता के साथ नेफ्टी और सेंसेक्स में सामान्य उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा

देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ भी ले चुके हैं। ऐसे में अगर देश में मची आर्थिक उथल-पुथल पर भी नजर डालना चाहिए। जानकारों द्वारा बाजार ( MARKET ) में थोड़ी स्थिरता रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बाजार में होंगे तीन अहम बदलाव

बात अगर पिछले हफ्ते की करें तो बाजार ( MARKET ) में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था। एग्जिट पोल में जहां एक ओर बीजेपी को फुल सर्पोट के दावे ने सेंसेक्स में बढ़ोत्तरी की थी। उस समय सेंसेक्स 2507 प्वाइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ था। आइये जानते वो पांच अहम बदलाव जो जानकारो द्वारा बताया जा रहा है….  

1-थोक महंगाई में बढ़ोत्तरी, रिटेल में गिरावट

देश में मई माह की महंगाई के आंकड़े 12 जून को जारी किए जा सकते है। फाइनेंस एक्सपर्ट की माने तो अप्रैल में महंगाई 4.83% से घटकर 4.80% पर आ जाएगी। फ्यूल और लाइट की कीमतों में गिरावट के चलते कमी देखने को मिल सकती है। जहां ग्रामीण महंगाई दर 5.45% से घटकर 5.43% हो गई थी। वहीं दूसरी ओर शहरी महंगाई दर 4.14% से घटकर 4.11% पर आ गई थी।

2- मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ घटकर 4.9% पर आएगी

IIP के आंकड़े 12 जून को जारी होने की पूरी उम्मीद है। जिसमें मई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन घटकर 3.9% होने की आशंका है। आपको बता दें मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स का कुल 78 फीसदी योगदान रहा है। अप्रैल में जो 5.2 फीसदी थी वही मई माह में ग्रोथ घटकर 4.9% पर आ सकती है।

3- पैसेंजर व्हीकल सेल्स पर रहेगी नजर

पैसेंजर व्हीकल सेल्स पर 13 जून को बाजार की नजर रहेगी। ऑफिशियल संस्था सीआएएम के आंकड़ों की अगर माने तो भारत में यात्री वाहन की बिक्री बढ़ी है। कुल यात्री वाहन की बिक्री का एक साल का खाका जारी किया है। जिसमें अप्रैल 2024 में 1.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जबकि पिछले महीने 8.9% की ग्रोथ से भी कम थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *