Site icon SHABD SANCHI

3 जून का शब्द साँची…जानें आज क्या हुआ ख़ास!

मध्य प्रदेश में मानसून

UGC NET के नियमों में हुआ बदलाव!

ज़ेरोढा एंजल वन के काम ना करने का क्या है कारण?

अब खबरों को पढ़ें-

जीतन राम मांझी ने क्यों कहा तेजस्वी यादव महापंडित‌ हैं?

 बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सोमवार 3 जून को तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। राजद नेता तेजस्वी यादव के 25 सीट जीतने के दावे पर मांझी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को कहना चाहिए था कि वह खुद बिहार में 45 सीट जीत रहे हैं। बिहार में अकेल महापंडित‌ तेजस्वी यादव ही हैं, उनके अलावा कोई और थोड़ी है। सभी चैनलों के एग्जिट पोल तो एनडीए को बढ़त दिखाया है। तो क्या सबके सर्वे गलत है। सिर्फ तेजस्वी का ही दावे सही है। मांझी ने कहा कि इस पर हम और कुछ कहना नहीं चाहते हैं। सभी के सर्वे में एनडीए को 300 से 400 सीट बताया है। मेरा मानना है कि एनडीए को इस बार 400 पार ज़रूर जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

गर्मियों में नाक से खून निकलना हो सकता है जानलेवा 

गर्मियों के मौसम में सेहत का ध्यान ज्यादा रखना पड़ता है। इस मौसम में अधिक गर्मी के कारण शरीर में कई बदलाव आते हैं। इस साल गर्मी के प्रकोप से कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में गर्मी में शरीर में हो रहें बदलाव को अनदेखा न करें। गर्मियों में अगर नाक से खून निकलता है तो इसे गंभीरता से लें। नाक से खून आना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें

नशेड़ियों ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी बुजुर्ग की हत्या

भोपाल नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी की युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे अपने बेटे और पोते के साथ सीहोर के श्यामपुर इलाके के गांव मूंछखेड़ा में अपने खेत पर काम कर रहे थे। वहां बैठकर नशा कर रहे युवकों को जाने के लिए कहा तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुजुर्ग को बेहोश कर दिया। उनके बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं। जबकि 12 साल के पोते ने 2 किलोमीटर तक दौड़कर किसी कदर अपनी जान बचाई। यह घटना रविवार 2 जून की शाम की है। सोमवार 3 जून की सुबह अस्पताल में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घायल बेटा अस्पताल में भर्ती है। सीहोर पुलिस मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। पूरी खबर पढ़ें

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर बना घूमता रहे युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने जमकर फटकारा

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल एक युवक गले में आला डालकर मरीजों का हाल पूछ रहा था और उन्हें इलाज भी बता रहा था। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देख लिया और जमकर फटकार लगाई। सिक्योरिटी गार्ड ने आरोप लगाया कि वो डॉक्टर की कुर्सी पर भी बैठा करता था। पूरा मामला सुर्खियों में आने के बाद हंगामा मच गया। इस दौरान अस्पताल के अन्य सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने युवक को घेर लिया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए संजय गांधी अस्पताल (SGMH) के अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और मामले को शांत कराया। पूरी खबर पढ़ें

आरोपों पर बोला EC – भ्रामक नरेटिव सेट कर रहा विपक्ष

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम कल यानी 4 जून को घोषित होगा। चुनाव के नतीजे जारी करने से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की। यह पहली बार हुआ है कि आयोग ने नतीजे आने के पहले मीडिया के सवालों के जवाब दिए हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पर विपक्ष दलों ने आरोपों की झड़ी लगा दी हैं। इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिए ही चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव प्रक्रिया से लेकर मतगणना पर उठ रहें सवालों के स्पष्ट जवाब दिए। पूरी खबर पढ़ें

Exit mobile version