कांस में पहली महिला को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड
ज्येष्ठ महीने के त्यौहार
गुजरात से दिल्ली तक आग का तांडव
अब ख़बरों को पढ़ें-
लालू यादव पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के काराकाट में 26 मई रविवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। काराकाट सांसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन उन्होंने जनता वोट देने की अपील किया। वहीं लालू यादव पर अमित शाह जमकर बरसे। काराकाट में अमित शाह ने कहा कि पांच चरण के चुनाव परिणाम की रिपोर्ट आयी है। जिसमें 5 चरण में ही पीएम मोदी जी 310 सीटें जीत चुके हैं, हम सरकार बनाने जा रहे हैं। एनडीए गठबंधन को छठा और सातवां चरण में 400 पार कराना है। पूरी खबर पढ़ें
Mutual Fund: एक व्यापक गाइड
Mutual fund प्रकार का निवेश होता है जिसमें आप एक ही स्थान पर निवेश करके विभिन्न कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं। इसे एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) द्वारा प्रबंधित किया जाता है, जो निवेशकों के पैसे को विभिन्न स्थानों पर निवेश करती है। सरल शब्दों में, म्यूचुअल फंड में आप अपना कुछ पैसा निवेश करते हैं और AMC कंपनी उसे अलग-अलग कंपनियों में लगाती है। इस प्रकार, आपके निवेश में नुकसान होने की संभावना कम होती है।पूरी खबर पढ़ें
Cannes Film Festival:मुंबई की पायल कपाड़िया ने कांन्स में रचा इतिहास!
Cannes Film Festival के समापन के साथ इस बार भारत के नाम कई अवार्ड्स आये हैं.इसमें महिलाओं ने बाजी मारी है. जहाँ पहली बार किसी भारतीय एक्टर ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है.हम बात कर रहे हैं कोलकाता की अनुसूया सेन गुप्ता की वहीँ मुंबई की पायल कपाड़िया ने Cannes Film Festival का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड Grand Prix – Jury Prize अपने नाम कर लिया है. ये अवार्ड पाने वाली पायल कबाड़िया भारत की पहली महिला फिल्ममेकर हैं. पूरी खबर पढ़ें
क्या अमेरिका की दोहरी नीतियों करण हो रहा है चीन और ताइवान का विवाद? जानें पूरा इतिहास
चीनी सेना ने एक बार फिर से युद्ध अभ्यास के नाम पर ताइवान की सीमा को चारो तरफ से घेर लिया है. और चेतावनी जारी की है कि जो भी ताइवान के साथ खड़ा रहेगा उसका सर फोड़ दिया जाएगा साथ ही खून की नदिया भी बहेंगी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि इन दोनों देशों के बीच बहुत ही जल्द युद्ध हो सकता है. पूरी खबर पढ़ें
दिल्ली से गुजरात तक मौत का हाहाकार
बीते 24 घंटे के अंदर घटी दो दुर्घटनाओं ने पूरे देश का दिल दहला दिया है. अब तक कुल 37 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की जा चुकी है. मरने वालों में कुछ नवजात हैं तो कुछ 18 साल की उम्र से भी कम के बच्चे। आशंका है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पूरी खबर पढ़ें