Site icon SHABD SANCHI

26 खिलाडियों को अर्जुन तो 5 कोच को मिला द्रोणाचार्य अवार्ड

Md Shami

Md Shami

राष्ट्रपति भवन में आज खिलाडियों को खेल पुरूस्कार दिए गए. इसमें 5 कोच को द्रोणाचार्य तो 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) दिया गया. 3 लोगों को लाइफ टाइम सम्मान से भी नवाजा गया.

सबसे पहले कोच को द्रोणाचार्य, फिर लाइफ टाइम और इसके बाद खिलाड़ियों को अर्जुनज अवार्ड दिया गया. क्रिकेट वनडे कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरूस्कार दिया गया. बैडमिंटन की स्टार जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यान चाँद खेल रत्न पुरूस्कार दिया गया.

वर्ल्ड कप में शमी Md Shami के नाम सबसे ज्यादा विकेट

अर्जुन अवार्ड विनर्स में 33 साल के भारतीय तेज गेंदबाज Md Shami ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. जहाँ भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हाकर उपविजेता रहा. इस टूर्नामेंट में शमी ने शुरूआती 4 मैच नहीं खेले थे फिर भी उन्होंने वर्ल्ड कप के आखिरी मैच तक 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के बेस्ट विकेट टेकर गेंदबाज बने.

सात्विक चिराग के लिए यह साल यादगार रहा, उन्होंने 3 BWF टाइटल जीते

सात्विक-चिराग को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरूस्कार से नवाजा गया. चिराग और सात्विक लिए साल 2023 बहुत ही यादगार रहा. उन्होंने इस साल एशियन गेम्स में गोल्ड जीता और एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीता। इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब भी जीते। सात्विक-चिराग वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रोंज मैडल विनर हैं और 2022 के कॉमवेअल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीतकर लौटे थे. दोनों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड मिलेगा, जो भारत के खेलों का सर्वोच्च सम्मान है.

तीन कोच को भी लाइफ टाइम अवार्ड मिला

गोल्फ कोच जसकीरत सिंह ग्रेवाल, कबड्डी कोच भास्करन ई, टेबल टेनिस कोच जयन्त कुमार पुसीलाल को लाइफ टाइम अवॉर्ड दिया गया.

5 कोच को द्रोणाचार्य
गणेश प्रभाकरन, पैरा एथलेटिक्स,महावीर सैनी, कुश्ती, ललित कुमार,शतरंज, आरबी रमेश और हॉकी शिवेंद्र सिंह को कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवार्ड प्रदान किया गया.

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2023
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी-अमृतसर (विनर)

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी-पंजाब (फर्स्ट रनर-अप)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (सेकेंड रनर-अप)

ये देश की टॉप-3 स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी रहीं। अमृतसर की यूनिवर्सिटी को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी से नवाजा गया.

Exit mobile version