250 police personnel’s health deteriorated after eating food: जवानों का आरोप है कि यहां खाने की कोई ढंग से व्यवस्था नहीं की जाती है. हमने कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिपाहियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में 400 से सिपाहियों के बैठने की जगह है, लेकिन 935 सिपाहियों को बिठाकर ट्रेनिंग दी जा रही है.
250 police personnel’s health deteriorated after eating food: बिहार के सुपौल में रविवार, 18 अगस्त को खाना खाने के बाद 250 जवानों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को उल्टी- दस्त की शिकायत के बाद वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी जवान भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं और 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए हैं. एसडीओपी सुरेंद्र कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर जवानों का हालचाल जाना। एक जवान ने बताया कि लगातार ट्रेनिंग के दौरान खाना ख़राब मिल रहा था. हमने पहले भी इसकी शिकायत की थी. आज खाने के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवान की तबीयत बिगड़ गई.
जवानों ने लगाया आरोप
जवानों का आरोप है कि यहां खाने की कोई ढंग से व्यवस्था नहीं की जाती है. हमने कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिपाहियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में 400 से सिपाहियों के बैठने की जगह है, लेकिन 935 सिपाहियों को बिठाकर ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मजबूरी में फर्श पर बैठकर ट्रेनिंग लेनी पड़ती है. वहीं कमांडेंट ने कहा कि यहां सब कुछ ठीक है. जब उन्हें जरूरत होगी, तो मीडिया से बात कर लेंगे।
अस्पताल में जवानों ने किया हंगामा
इलाज के दौरान मात्र एक डॉक्टर होने की वजह से जवानों ने हंगामा शुरू कर दिया। जवानों का कहना था कि इतने बड़े अस्पताल में इलाज के लिए एक डॉक्टर है. इलाज होते-होते सुबह हो जाएगी और इतने समय में किसकी जान बचेगी और कौन रहेगा ये कहना मुश्किल है. जवानों ने ये भी आरोप लगाया कि अस्पताल में किसी भी दवाई की सुविधा नहीं है. सभी दवा खरीदकर लानी पड़ रही हैं.