बिस्किट खाने से 250 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

maharashtra

250 children fell ill after eating biscuits: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में स्कूल में बिस्किट खाने से लगभग 250 बच्चों को फ़ूड प्वाइजनिंग हो गई. इसके बाद सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर हालत देखते हुए 7-8 बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

250 children fell ill after eating biscuits: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में शनिवार, 17 अगस्त को जिला परिषद स्कूल में लगभग 80 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सभी को पौष्टिक आहार के रूप में बिस्किट दिया गया था. बिस्किट खाने के बाद ही बच्चों की उल्टियां शुरू हो गई. इसके बाद अचानक और भी कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते-देखते स्कूल के लगभग सभी बच्चे तबीयत ख़राब होने की शिकायत करने लगे. स्कूली बच्चों में फ़ूड प्वाइजनिंग की शिकायत मिलते ही वहां के सरपंच स्कूल पहुंचे और शिक्षकों व अन्य लोगों की मदद से उपलब्ध वाहनों से बीमार छात्रों को को अस्पताल भेजा गया.

फूड प्वाइजनिंग से लगभग 250 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. स्कूल में कुल 296 बच्चे पढ़ते हैं. बताया गया है कि शनिवार, 17 अगस्त को हाफ डे होने के चलते बच्चे सुबह लगभग 8 बजे स्कूल आए और 8:30 बजे शिक्षकों ने बच्चों के बीच पूरक आहार के रूप में बिस्किट वितरित किया। इसके बाद कक्षा एक से लेकर सात के सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर पहुंचे विद्यार्थियों के परिजन ने मामले को लेकर रोष व्याप्त किया। वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि 257 बच्चे बीमार हुए थे उनमें से 250 को छुट्टी दे दी गई है. रविवार, 18 अगस्त की सुबह सात छात्रों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसलिए उन्हें इलाज के छत्रपति संभाजी नगर स्थित सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

इस मामले पर रविवार को संभाजी नगर सांसद संदीपान भुमरे बच्चों को देखने के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने बच्चों की सेहत को लेकर डॉक्टर से बातचीत की. इसके बाद डॉक्टर्स ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं. बच्चों की हालत ठीक है. सांसद संदीपान भुमरे ने विद्यार्थियों के माता-पिता से बात की और कहा कि उनके बच्चे ठीक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *