Site icon SHABD SANCHI

POK में तैयार बैठे हैं 250 आतंकी, कभी भी कर सकते हैं घुसपैठ!

BSF

BSF

BSF महानिरीक्षक ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है, उन्होंने कहा कि अगर लोग हमारा साथ दें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं.

LOC के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित लॉन्च पैड पर लगभग 250 से 300 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की ताक में हैं. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के शीर्ष अधिकारी ने 16 दिसंबर को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और सीमा पार से किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर देंगे।

BSF के महानिरीक्षक अशोक यादव ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में संवाददाताओं से कहा कि ‘ ख़ुफ़िया जानकारी मिली है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्च पैड पर घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम और सेना सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और हम सतर्क हैं’.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है. अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकासात्मक गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं.

पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है. पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आता दिख रहा है. पिछले हफ्ते भी कुछ पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसकी जवाबी कार्रवाई में 11 पाकिस्तानी मारे गए थे.

Exit mobile version