Maha Kumbh 2025 : कुंभ मेले के दौरान होंगे 25 मेगा इवेंट,राष्ट्रपति एक प्रधानमंत्री दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत |

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 को वैश्विक स्वरूप देने की तैयारियां तेज हो गई हैं। संगम नगरी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में कुल 25 अंतरराष्ट्रीय मेगा इवेंट होंगे। इसके लिए छह अंतरराष्ट्रीय इवेंट कंपनियों को काम पर रखा जा रहा है। कंपनियों को अनुबंधित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन मेगा इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो कार्यक्रम भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति महाकुंभ के शुरू होने के बाद आएंगे जबकि प्रधानमंत्री शुरुआत और समापन पर आएंगे। तिथि के लिए शासन स्तर पर राष्ट्रपति भवन और पीएमओ से बातचीत शुरू हो गई है। वर्ष 2019 के दिव्य और भव्य कुंभ में प्रधानमंत्री मोदी भी दो बार आए थे। दूसरी बार उन्होंने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई थी। तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने परिवार के साथ आए थे।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal :13 सितम्बर को होगा फैसला, केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या नहीं?

उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया था। इनके अलावा एक दर्जन से अधिक अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही करीब 150 देशों के प्रतिनिधियों के लिए अलग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन से चार कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

पिछले कुंभ की तरह इस बार भी वह अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ महाकुंभ के समापन पर गंगा स्नान करेंगे। अगले साल 2025 में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। मेगा इवेंट के लिए बड़े स्तर पर प्लानिंग भी की जा रही है। इन मेगा इवेंट की सिर्फ तारीख तय होनी बाकी है।

महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 25 मेगा इवेंट की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, यूपी के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रमों की भी तैयारियां हैं। इन आयोजनों के लिए कुल छह बड़ी इवेंट कंपनियों को लगाया जा रहा है।

मुख्य बातें…

• महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

• महाकुंभ 2025 के लिए 34 हजार करोड़ रुपए निवेश किए जा रहे हैं

• करीब 06 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जाएगा महाकुंभ मेला

• पूरा मेला क्षेत्र 25 सेक्टरों में होगा, 30 पांटून पुल बनाए जाएंगे

• गंगा किनारे 30 स्नान घाट बनाए जाएंगे, नदी के आठ किमी क्षेत्र में बैरिकेडिंग की जाएगी

• 1.5 लाख शौचालय होंगे, 26 हजार सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे

महाकुंभ के शाही स्नान पर्व

• मकर संक्रांति – 15 जनवरी 2025

• मौनी अमावस्या – 29 जनवरी 2025

• वसंत पंचमी – 03 फरवरी 2025

 महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व

 • पौष पूर्णिमा – 13 जनवरी 2025

 • अचला सप्तमी – 04 फरवरी 2025

• माघी पूर्णिमा – 12 फरवरी 2025

 • महाशिवरात्रि – 26 फरवरी 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *