Site icon SHABD SANCHI

मध्यप्रदेश के 25 आईएएस एवं 3 आईपीएस अफसर जाऐगे बिहार, नाम तय

भोपाल। मध्यप्रदेश के 25 आईएएस एवं 3 आईपीएस अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जो ऑब्जर्वर नियुक्ति किए है। उनमें मध्यप्रदेश के 25 आईएएस एवं 3 आईपीएस अफसरों का नाम शामिल किया गया है। बिहार चुनाव के लिए 287, आईएएस, 58 आईपीएस एवं 80 अन्य सेवा अधिकारी डुयूटी देगे और ये अफसर केंद्रीय चुनाव आयोग की ऑख और कान बनकर वहां काम करेगें। जिससे बिहार में निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकें।

दिल्ली में लगी है पाठशाला

बिहार चुनाव के लिए जिन 287, आईएएस, 58 आईपीएस एवं 80 अन्य सेवा अधिकारियों की डूयुटी लगाई गई है, उन्हे केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा बिहार भेजने से पहले दिल्ली में इलेक्शन मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाया गया। चुनाव आयोग ने जो कार्य विभाजन किया है उसके तहत आइएएस अफसरों को सामान्य, आइपीएस को सुरक्षा और आइआरएस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारियों को आय-व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। चुनाव की डेट घोषित होते ही उक्त अधिकारी बिहार में दस्तक दे देगें।

एमपी के ये अधिकारी जाऐगे बिहार

एमपी के जिन अधिकारियों को बिहार चुनाव के लिए भेजा जा रहा है उनमें आइएएस शोभित जैन, सोनाली वायंगकर, विवेक कुमार पोरवार, पी. नरहरि, डॉ. संजय गोयल, रघुराज एमआर, जीवी रश्मि, मदन नागरगोजे, स्वतंत्र कुमार सिंह, भरत यादव, अभिषेक सिंह, अजय गुप्ता, अमित तोमर, अविनाश लवानिया, प्रीति मैथिल, अनुराग चौधरी, कर्मवीर शर्मा, तरुण राठी, गौतम सिंह, गिरीश शर्मा, हरजिंदर सिंह, सरिता बाला. वीरेंद्र कुमार, राहुल हरिदास, कुमार पुरुषोत्तम जैसे अधिकारियों के नाम शामिल है।

Exit mobile version