Site icon SHABD SANCHI

22 April 2025 Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में पर्यटन और उद्योग पर मंडरा रहा है गहरा संकट

22 April 2025 Pahalgam Terror Attack

22 April 2025 Pahalgam Terror Attack

22 April 2025 Pahalgam Terror Attack: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में एक बार फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ( kashmir terror attack)की वजह से न केवल कई सारे निर्दोष पर्यटकों की जान गई बल्कि कश्मीर के पर्यटन उद्योग और अन्य इंडस्ट्रीज पर भी काफी गहरा असर पड़ा है। जी हां कश्मीर में हुए इस हमले की वजह से रातों-रात करीबन 90% टूर बुकिंग रद्द हो गई है। हमले की वजह से ट्रेवलिंग एजेंसी(kashmir travelling agency) और पर्यटन से जुड़े व्यवसाईयों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

22 April 2025 Pahalgam Terror Attack

कश्मीर में पर्यटन इंडस्ट्री और उद्योगों को होगा भारी नुकसान

सूत्रों की माने तो अकेले दिल्ली राज्य से ही करीबन 10000 लोगों ने रातों-रात बुकिंग कैंसिल (tourist cancelling bookings for kashmir)करवा दी है। हर ट्रैवल एजेंसी का यही कहना है कि लोग बुकिंग रद्द कर पैसे रिफंड की मांग कर रहे। कश्मीर पर्यटकों के लिए हमेशा से ही एक प्रमुख आकर्षण रहा है वहीं गर्मियों की छुट्टियों के चलते यह एक महत्वपूर्ण गंतव्य के रूप में भी उबर रहा था परंतु हाल ही में हुए इस हमले की वजह से पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग के सारे टूर कैंसिल हो चुके हैं ।इसका खामियाजा कश्मीर के पर्यटन ((kashmir tourism industry)और होटल व्यवसाय को भुगतना पड़ रहा है।

और पढ़ें: FCI 2025: भारत की खाद्य सुरक्षा को मिली नई उड़ान

बात करें अन्य ट्रैवलिंग एजेंसियों की तो सभी का मानना है कि इस हमले की वजह से आने वाले कुछ सालों तक लोग अब कश्मीर का रुख नहीं करेंगे बल्कि लोग अब अपनी पर्यटन योजनाएं बदल रहे हैं और वैकल्पिक गंतव्य की ओर रुख कर रहे हैं। कश्मीर जिसका सबसे बड़ा रोजगार पर्यटन पर ही डिपेंड करता था अब वहां सन्नाटा फिर से पसार जाएगा जिसकी वजह से होटल उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कश्मीर में केवल भारतीय सैलानियों के लिए मनपसंद जगह थी बल्कि विदेशों से भी लोग यहां पर्यटन के लिए आते थे जिसकी वजह से न केवल कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बल मिलता था बल्कि भारत की पर्यटन अर्थव्यवस्था (kashmir economy)भी बेहतर होती थी।

कश्मीर में हुए इस हमले से उद्योगों और बिजनेस पर क्या प्रभाव होगा?

कश्मीर में हुये आतंकी हमले की वजह से स्थानीय बिजनेस पर बहुआयामी प्रभाव पड़ेगा। होटल,हाउसबोट, टैक्सी सेवाएं, गाइड, टूर ऑपरेटर, हस्तशिल्प विक्रेताओं के जीवन पर इसका विपरीत प्रभाव दिखाई देगा। वहीं कश्मीर में बिकने वाले पशमीना, कालीन, लकड़ी के शिल्प, केसर जैसी वस्तुओं की बिक्री भी ठप्प हो जाएगी। साथ ही हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री और फूड इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा प्रभाव दिखाई देगा(pahalgam hamle ka kya asar hoga)।

वहीं कश्मीर में कई सारे युवा और मजदूर पर्यटन, होटल और ट्रैवल से जुड़े कामों में लगे हैं और आने वाले समय में इन सबके रोजगार पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही इस घटना की वजह से कई सारे निवेशक और कारोबारी भी कश्मीर में निवेश करने से अब कतराएंगे। कुल मिलाकर कश्मीर में हुआ यह हमला न केवल कश्मीर की अर्थव्यवस्था को अस्त-व्यस्त करता हुआ दिखाई दे रहा है बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी काफी हानिकारक साबित हो रहा है।

Exit mobile version