पीएम किसान सम्मान निधि की 21वी किस्त जारी, इन्हे मिल रहा सबसे पहले लाभ

नई दिल्ली। देश भर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि केन्द्र सरकार के द्वारा दी जा रही है। जिसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 21वी किस्त जारी की गई है। देश के कृर्षि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वी किस्त हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के किसानों के लिए जारी कर दिए है।

27 लाख किसानों को लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त से अभी देशभर के 27 लाख किसानों को लाभ मिला है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड किसान शामिल हैं। ज्ञात कि उक्त राज्यों में लगातार प्रकृति आपदा एवं बाढ़ आने के कारण फसलें खराब हो गई हैं तो यहा के किसान परेशान है। वे खेती करके एक बार फिर स्थित को ठीक कर सकें, इसके लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने आपदा वाले राज्यों के लिए किसान सम्मान निधि जारी किए है।

कृषि मंत्रालय ने जारी किया पोस्ट

कृषि मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि – प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी किसानों के साथ, सीधी मदद, सीधा विश्वास। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का अग्रिम वितरण आज कृषि भवन, नई दिल्ली से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित 27 लाख से अधिक किसानों को 540 करोड़ से ज्यादा रूपए किसानों के खाते में ट्रांसर्फर किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *