2026 Vidhan Sabha Chunav List/ 2026 Assembly Election List: साल 2026 NDA और INDI दलों के लिए बहुत जरूरी है. इस साल देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन 5 राज्यों में देश कि 17% आबादी रहती है जिसे अपनी नई सरकार का चुनाव करना है.
2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव
साल 2026 में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल सहित असम और पुडुचेरी में चुनाव होने हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026
West Bengal Assembly Election 2026: बंगाल में 14 साल से ममता बनर्जी सीएम की पोजीशन में बैठी हुई हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद में लगी है. अगर बीजेपी नाकाम रही और ममता फिर से चुनाव जीतीं तो वह लगातार चौथी बार महिला सीएम बनने वाली मुख्यमंत्री बन जाएंगी फ़िलहाल ये रिकॉर्ड अभी तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के पास हैं जो 5 बार सीएम रहीं।
पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के परिणाम
West Bengal Assembly Election Result 2021:
TMC: तृणमूल कांग्रेस को 2021 के चुनाव में 213 सीटों पर जीत मिली थी। ममता की पार्टी को 48% वोट मिले थे
BJP: भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में 77 सीटें जीती थीं जबकि पार्टी का वोट प्रतिशत 38.1% था वहीं अन्य को 2 सीटें मिली थीं.
असम विधानसभा चुनाव 2026
Assam Assembly Election 2026: असम में पिछले 10 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, पार्टी अब तीसरी बार यहां सरकार बनाने की कवायद में लगी हुई है. BJP ने असम की 126 सीटों में से 100 में जीतने का लक्ष्य तय किया है वहीं बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने 10 लोकल पार्टियों के साथ गठबंधन किया है.
असम चुनाव 2021 के परिणाम
Assam Assembly Election Result 2021:
BJP: पिछले चुनाव में बीजेपी को असम में 60 सीटों में जीत मिली थी जबकि पार्टी का वोट पर्सेंटेज 33.2% था
Congress: कांग्रेस पिछले चुनाव में 29 सीटों में सिमट गई थी जबकी अन्य पार्टियों को 37 सीटें मिली थीं.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026
Tamilnadu Assembly Election 2026: तमिलनाडु ऐसा राज्य है जहां पिछले 60 सालों में न तो बीजेपी की सरकार बनी न कांग्रेस की. खैर अब स्टालिन इंडि अलायंस का हिस्सा हैं तो यहां टक्कर सिर्फ बीजेपी से होगी। बीजेपी अब तमिलमाड़ू में स्टालिन का किला भेदने के लिए AIADMK से गठबंधन करने जा सकती है वहीं राज्य में विजय जोसेफ की पार्टी TVK भी मैदान में है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव परिणाम 2021
Tamilnadu Assembly Election Result 2021:
DMK: स्टालिन की पार्टी DMK को पिछले चुनाव में 234 सीटों में 159 सीटों में जीत मिली थी। जबकि पार्टी का वोट शेयर 37.7% था
AIADMK: पिछले इलेक्शन में जयललिता की पार्टी ने 75 सीटों में अपनी जीत दर्ज की थी और वोट शेयर 33.3 रहा. अन्य को 29% वोट मिले मगर एक भी सीटें नहीं मिलीं।
केरल विधानसभा चुनाव 2026
Kerala Assembly Election 2026: केरल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां लेफ्ट कम्युनिस्ट सत्ता में हैं। केरल में 2021 के पहले तक सरकार बदलने की परम्परा थी जिसे LDF ने दोबरा चुनाव जीतकर तोडा। इस बार UDF कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने की कोशिश में है. वहीं बीजेपी ने अबतक केरल में एक भी सीट नहीं जीती है लेकिन लोकसभा में एक सीट पर जीत जरूर मिली थी इसके अलावा 2025 में बीजेपी ने पहली बार केरल के त्रिवेंद्रम में नगर निगम का चुनाव जीता है।
केरल विधानसभा चुनाव परिणाम 2021
Kerala Assembly Election Result 2021:
LDF: पिछले चुनाव में LDF को 45.4% वोट के साथ, 140 सीटों में से 99 सीटों में जीत मिली थी.
UDF: UDF और कांग्रेस के गठबंधन को 41 जीतों में जीत मिली थी.
पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव 2026
Puducherry Assembly Election 2026: पुड्डुचेरी देश की सबसे कम सीटों वाली विधानसभा है जहां मात्र 30 सीटें हैं. 2021 में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद AINRC-BJP गठबंधन ने सत्ता हासिल की और एन. रंगासामी एक बार फिर मुख्यमंत्री बने. इस बार कांग्रेस DMK के साथ मिलकर वापस इस राज्य की कमान हासिल करने में लगी हुई है.
पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव परिणाम 2021
Puducherry Assembly Election Result 2021:
NDA: पिछले चुनाव में 41% वोट के साथ 41 सीटें जीतीं
UDF+Congress+DMK: तीनों पार्टियों को 9 सीटों में जीत मिली जबकि अन्य को 5 सीटें मिलीं
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
