2026 के लिए शानदार स्टॉक पिक; एक्सपर्ट ने सुझाए शेयर जो देंगे तगड़ा रिटर्न

Indian currency notes symbolizing stock market outlook and investment discussion for upcoming year

Best Stocks for Investment in 2026: भारतीय शेयर बाज़ार में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, हालांकि शुक्रवार को शेयर बाज़ार तेज़ी में बंद हुआ. और आज यानी 22 दिसंबर को भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. गौरतलब है कि, शेयर बाज़ार की स्थिरता और कुछ स्टॉक में आए करेक्शन की वजह से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश के मौके बने हैं.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड गौरांग शाह बताते हैं कि इस समय बाज़ार की गिरावट में मजबूत कंपनियों के स्टॉक सस्ती कीमत में मिल रहे हैं. उन्होंने ऐसे स्टॉक बताए, जिसमें लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. चलिए आपको भी इन शेयरों के बारे में बताते हैं.

Interglobe Aviation Ltd Share News

शाह ने इंडिगो की कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बारे में कहा कि कंपनी के शेयर अपने 52-वीक लो से 10% बढ़कर 5113 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. रेगुलेटरी जांच (DGCA/CCI ) की सख्ती की वजह से इस एविएशन स्टॉक के प्राइस में गिरावट हुई थी. शाह का मानना है कि शेयर की बिकवाली जरूरत से ज्यादा हो गई है. स्टॉक में 52 वीक लो 3945 रुपए से उछाल आया है. शाह का मानना है कि आने वाले समय में शेयर में मज़बूत तेज़ी की उम्मीद की जा सकती है.

Ola Eleltric Mobility LTD Share News

शाह ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर से दूर रहने को कहा है. गौरतलब है कि, शाह ने कहा कंपनी को बहुत सारी शिकायत मिल रही है. स्कूटर कीमत कम होना, सर्विस सेंटर में देरी और पार्ट्स की कमी 2024-2025 में हजारों कंज्यूमर कंप्लेंट्स दर्ज हुईं. CCPA (कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी) ने जांच भी की. शाह ने निवेशकों को कंपनी की इन समस्याओं पर ध्यान देने को कहा.

Large Cap IT Stocks (आईटी स्टॉक पर नज़रें )

बेहतरीन IT स्टॉक जैसे TCS याने Tata Consultancy Services Ltd, Infosys, Coforge Ltd पर मजबूत बाइंग रेटिंग दी. शाह ने कहा आईटी सेक्टर की यह सबसे मजबूत कंपनियों में से एक है. शाह का मानना है कि आईटी सेक्टर अभी भी अच्छा है.

उन्होंने कहा कि वे आईटी सेक्टर की गिरावट के बाद भी पॉजिटिव हैं. शाह का मानना है कि आने वाले कुछ वर्षों में इन स्टॉक में तेज़ी की उम्मीद की जा सकती है. शाह ने इन आईटी स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *