2025 ICC Champions Trophy Predictions In Hindi | चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ हो चूका है। इस बार इसकी मेज़बानी कर रहा है पकिस्तान तो ज़ाहिर सी बात है की कोई मसला मसाइल न खड़ा हो ये भी पॉसिबल नहीं है। इसलिए पाकिस्तान ने भारत से खुन्नस खा कर ऐसी हरकत कर दी जिससे बवाल तो होना ही था। पकिस्तान का स्टेडियम तैयार हुआ, पूरी तैयारियां सिलसिलेवार ढंग से की गयी, नियम के मुताबिक सभी पार्टिसिपेटिंग कन्ट्रीज के नेशनल फ्लैग्स स्टेडियम में लगाए गया सिवाए भारत के तिरंगे के।
यह भी पढ़ें: धान में किसानों को प्रति हेक्टयर 2000 रूपए प्रोत्साहन राशि, 2600 रूपए प्रति क्विंटल गेहू खरीदेगी एमपी सरकार
सोशल मिडिया पर स्टेडियम के कई विज़ुअल्स सामने आये जिसमें सभी ने देखा की मुकाबलों में जो-जो टीम्स शामिल होने जा रही है उन सभी के देशों का झंडा लहरा रहा था सिवाए इंडियन फ्लैग के। जबकि नियम ये है झंडा सभी का लगना चाहिए चाहे वो देश कोई भी हो। तो कायदे से रूल्स को फॉलो करते हुए वहां भारत का भी झंडा होना चाहिए था पर ऐसा नहीं हुआ। इसको लेकर पीसीबी पर कई सवाल उठाये गए की ये PCB का भारत को नीचा दिखाना हुआ या फिर ये खुन्नस है उसकी की भारत अपने मैचेस पाकिस्तान में नहीं खेल रहा है। वहीँ पीसीबी ने इसका जवाब दिया और जवाब में अपना पल्ला झड़ते हुए इसके लिए ICC को रेस्पॉन्सिबल ठहरा दिया।