2025 ICC Champions Trophy :BCCI ने पृष्ठि किया भारत सरकार का बड़ा एलान कहा……भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अब नहीं जाएगी पकिस्तान ?

2025 ICC Champions Trophy : Board Of Control For Cricket In India ( BCCI ) ने पृष्ठि की भारत सरकार ने ICC Champions Trophy 2025 के ले लिए भारतीय क्रिकेट टीम को मैच के लिए पाकिस्तान भेजने से साफ़ इंकार किया। Pakistan Cricket Board ( PCB ) को International Cricket Council ( ICC ) के द्वारा ईमेल के माध्यम से बताया गया है कि ( BCCI ) भारतीय क्रिकेट टीम को ICC Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगी।

अगले साल फरवरी -मार्च में पाकिस्तान में होने वाली 2025 ICC Champions Trophy को लेकर लोगों के मन में बड़ा सवाल चल रहा था कि मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं ? ऐसे में लोगों के मन में चल रहें इस सवाल का जवाब देते हुए (BCCI )ने पृष्ठि की भारतीय सरकार ने इंडियन क्रिकेट टीम को भेजने के लिए इंकार कर दिया है। खबरें ये भी चर्चा में बनी हुई हैं कि पाकिस्तान क्रकेट टीम इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है।

भारत सरकार ने पकिस्तान और भारत के बीच चल रहे विवादों और भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा के कारणों को लेकर पकिस्तान का दौरा करने के लिए साफ़ इंकार कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा ये कहा गया कि हम पकिस्तान का दौरा नहीं कर सकते इसलिए ICC को ये टूर्नामेंट किसी और जगह आयोजित कराना होगा अन्यथा इंडियन क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया :

पाकिस्तान की सरकार ने क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) से कहा गया है की जब तक दोनों मुल्कों के बीच विवादों से छिड़े हुए मुद्दे पूरी तरह सुलझ नहीं जाते तब तक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम International Cricket Council (ICC) और Asian Cricket Council ( ACC ) के द्वारा आयोजित की जाने वाले किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा न ले। Pakistan Cricket Board ( PCB )के चेयरमैन Mohsin Naqvi के द्वारा ये बताया गया की उन्हें ICC से एक ईमेल प्राप्त हुआ है। इस ईमेल के माध्यम से भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने कहा है की उनकी भारतीय क्रिकेट टीम ICC Champions Trophy 2025 के लिए पकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) के चीफ़ मोहसिन नक़वी ने एक “हाइब्रिड मॉडल “ को पेश किया था। इस मॉडल के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के मैच पाकिस्तान में न होकर किसी दूसरे देश में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा बाकी मैच पाकिस्तान में ही आयोजित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक ऐसा हो सकता है की ICC इस पूरे टूर्नामेंट को ही किसी दूसरे देश में आयोजित करा सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस पूरे घटना से पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान के अख़बार “डॉन ” से बातचीत के दौरान PCB के सूत्रों के द्वारा ये बयान दिया गया कि

” अगर ICC पाकिस्तान में आयोजित होने वाले सारे मैचेस को रद्द करता है ,तो पाकिस्तान सरकार ये चाहेगी की PCB ये सुनिश्चित करे की पकिस्तान की क्रिकेट टीम ICC Champions Trophy 2025 में हिस्सा ही न ले और इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले ले “

पाकिस्तानी अख़बार डॉन के द्वारा ये जानकारी दी गयी है कि जबसे दो मुल्कों के बीच विवाद और तनाव बढ़ा है , तब से वहा ( भारत ) के क्रिकेट बोर्ड का झुकाव भारत सरकार की तरफ हो गया है ,पिछले कुछ सालों में भारतीय सरकार की यही कोशिशें रही है कि अगर ICC का कोई भी टूर्नामेंट न हो , पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह से कोई भी टूर्नामेंट न खेला जाए। भारत देश और पकिस्तान के बीच क्रिकेट की आखरी सीरीज़ साल 2012 में खेली गयी थी। इसके अलावा हाल ही में साल 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना -सामना ICC वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। इस मैच को खेलने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बाकायदा भारत में पहुंची थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में खेलने से इंकार की बजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ” हाइब्रिड मॉडल ” में चैंपियंस ट्रॉफी को खेलने की बात कही थी जिसके तहत भारत के मैच श्रीलंगा में खेले में खेले जाते।

श्रींलंकाई क्रिकेट टीम पर हुआ था हमला :

पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय क्रिकटिंग स्थल के रूप में स्थिति उस समय सवालों के घेरे में आ गइ जब पकिस्तान के लाहौर में साल 9 मार्च 2009 में जब नकाबपोश आतंकवादियों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर गोलियाँ अंधादुंध गोलियों की बरसात की थी ,जो गद्दाफी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जा रही थी। इस हमले के दौरान श्रीलंका के पाँच क्रिकेर्टरस ,जिसमे कप्तान मेहला जयवर्धन ,और साथ उपकप्तान कुमार संगकारा को काफ़ी चोटें आई थी।अजंता मेंडिस ,थिलान समरवीर और थरंगा पारवीतरणा को भी इस हमले में काफ़ी चोटें आई थीं। ,जिसमें 6 पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर्स और 2 नागरिकों की मौत हो गयी थी। यह हमला क्रिकेट इतिहास का सबसे काला दिन माना गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *