Chemical Sector Stock: केमिकल सेक्टर की कंपनी NACL Industries के शेयरों में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली. गौरतलब है कि, यह तेज़ी इतनी जबरदस्त थी कि स्टॉक में ओपन होने के कुछ देर बाद ही अपर सर्किट लग गया और स्टॉक की कीमत 196.03 रुपये के लेवल पर लॉक हो गई. इस तेज़ी का कारण यह है कि कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि वह 1 दिसंबर 2025 को एक मीटिंग करेगी, जिसमें फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा.
फंडिंग की तारीख का ऐलान
NACL Industries Ltd ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 1 दिसंबर, 2025 को होगी जिसमें फंड जुटाने की योजना पर चर्चा की जाएगी. इस मीटिंग में नए फंड जुटाने के अलग-अलग तरीकों पर विचार किया जाएगा, जैसे राइट्स इश्यू, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट, क्यूआईपी, या कोई अन्य स्वीकृत तरीका.
गौरतलब है कि, इस फंड को जुटाने के लिए, कंपनी नए इक्विटी शेयर, शेयर-लिंक्ड सिक्योरिटीज़, वारंट या अन्य फाइनेंशियल इक्विपमेंट जारी कर सकती है. यह मीटिंग कंपनी को अपनी भविष्य की ज़रूरतों के लिए जरूरी फंड सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका तय करने में मदद करेगी.
कंपनी के तिमाही नतीजे
कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 2.55 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.9 करोड़ रुपये था. साथ ही, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू इस क्वार्टर में 456.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 443.69 करोड़ रुपये था. इस दौरान, कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 433 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का खर्च 423.58 करोड़ रुपये था.
क्या करती है कंपनी?
NACL इंडस्ट्रीज एक ऐसी कंपनी है जो खेती में इस्तेमाल होने वाले केमिकल बनाती है. इसके प्रोडक्ट किसानों को फसल का प्रोडक्शन बढ़ाने और अधिक टिकाऊ तरीके से खेती करने में मदद करते हैं. कंपनी भारत और अन्य देशों में अपने प्रोडक्ट को बेचती है.
FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
इस स्मॉलकैप स्टॉक में FII भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार, FII ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 0.03% से बढ़ाकर 0.17% कर दिया है.
फसलों की सुरक्षा
यह कई प्रकार के फसल को सुरक्षा देने वाले प्रोडक्ट जैसे कीटनाशक, फंगस से बचाने वाली दवाई, हर्बसाइड्स, पौधों की बढ़ोतरी बढ़ाने वाले और मिट्टी में कीटों को कंट्रोल करने वाले केमिकल बनाती है. यह एसिटामिप्रिड, अमित्राज, कार्बेन्डाजिम और इमिडाक्लोप्रिड जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी सामग्रियाँ भी बनाती है, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग कृषि प्रोडक्ट में किया जाता है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
