भंडारा खाने से 200 लोग बीमार, कैंप लगाकर किया जा रहा ईलाज

शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी जिले के ममोनी कला गांव में भंडारा खाना दो सैकड़ा लोगो के लिए जान पर आफत बन गया। फु्रडपॉइजनिग के चलते तकरीबन 200 लोग बीमार हो गए। जिसमें से 60 लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य बीमार हुए लोगों का ईलाज कैंप लगाकर किया जा रहा है।
यह था आयोजन
जानकारी के तहत ममोनी कला गांव में प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें भंडारा आयोजित करके गांव के लोगो को भोजन करवाया गया। भंडारा का खाना खाने के बाद लोगो को पेट दर्द, दस्त, उल्टी एवं चक्कर आने लगा। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। हरकत में आए प्रशासन ने ईलाज की व्यवस्था बनाई। प्रशासन ने गांव में कैंप लगाया और डॉक्टरों की 6 टीमों ने अपनी सेवाएं देकर ईलाज कर रही है। वही प्रशासन इस घटना एवं फु्रडपॉइजनिग को लेकर जांच करवा रहा है। जांच के बाद घटना का असली कारण सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *