सतना। करोड़ो अरबो का व्यापार करने वाले व्यापारियों के यहां लगातार टैक्स चोरी पकड़ी जा रही है। ऐसी ही टैक्स चोरी का मामला एमपी के सतना जिले से सामने आ रहा है। जहां आयकर विभाग की टीम ने सतना के 5 बड़े कारोबारियों के यहां छापामारी करके टैक्स चोरी की जांच की है। मीडिया खबरों के तहत 5 व्यापारियों के यहां से तकरीबन 200 करोड़ का टैक्स चोरी उजागर हुआ है। जानकारी के तहत बोगस बिलिंग और निवेश के जरिए हेराफेरी की गई है। व्यापारियों के यहां से 6.50 करोड़ की ज्वेलरी और कैश जब्त किया गया। संपत्तियों के मूल्यांकन के बाद टैक्स चोरी का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है
44 ठिकानों पर हुई कार्रवाई
ज्ञात हो कि सतना में आयकर विभाग ने 4 मार्च को पांच कारोबारियों के 44 ठिकानों पर छापा मारी किया था। तकरीबन 50 वाहनों में आयकर के अधिकारी सतना के कारोबारियों के यहां पहुचे थें। खास बात यह रही की व्यापारी अलर्ट न हो जाए इसके लिए आयकर अधिकारी वाहनों में विवाह का स्टीकर लगाकर व्यापरियों के यहां पहुचे थे। वे घर के अंदर सीढ़ी लगाकर भी घुसें और व्यापारियों के यहां जांच किए है। बता दें कि रामा ग्रुप की स्टील फैक्ट्री पर आयकर अफसर पहुंचे थे, इसी तहर जय स्तंभ चौक पर मेहरोत्रा बिल्डकॉन के दफ्तर पर भी दबिश दिए थें। इसी तरह गोयल परिवार के आलीशान मकान में भी टीम ने जांच की थी।

 
		 
		 
		