Site icon SHABD SANCHI

CAA को लेकर Manmohan Singh का 20 साल पुराना वीडियो वायरल

Manmohan Singh On CAA: केंद्र सरकार ने अपने प्रमुख एजेंडे में से एक नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA का नोटिफिकेशन जारी कर, इसे देश में लागू कर दिया है. CAA को लेकर जो लोग 2019 में धरने पर बैठे थे वो अब इस कानून का स्वागत कर रहे हैं. बहरहाल ओवैसी और अखिलेश यादव जैसे नेता इस कानून को देश की महंगाई, चुनाव, बेरोजगारी से जोड़-तंगोड़ कर ट्वीट कर रहे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि केंद्र सरकार ने CAA को आगामी चुनाव में बंगाल और असम में पोलराइजेशन करने और इलेक्टोरल बांड की हेडलाइन को ढकने के लिए लागू किया है. खैर इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश ने पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 20 साल पुराना वीडियो (Manmohan Singh CAA Video) सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वे राज्यसभा में बांग्लादेश में धर्म के नाम पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने की बात कह रहे हैं.

CAA को लेकर मनमोहन सिंह क्या बोले?

Manmohan Singh CAA Video: देश के विभाजन के बाद, बांग्लादेश जैसे देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों को प्रताड़ना सहनी पड़ रही है. हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम भारत में रह रहे ऐसे शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दें. मनमोहन सिंह के बाद राज्यसभा स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा था कि पाकिस्तान में भी अल्पसंख़्यको का यही हाल है.

बता दें कि CAA को लेकर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल और नियम तैयार कर लिए हैं. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसके तहत 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Exit mobile version