20 workers of Sidhi held hostage in Andhra Pradesh: सीधी जिले से मजदूरी करने गए दर्जन भर से अधिक मजदूरों को आंध्र प्रदेश की एक निजी कंपनी द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने में आया है। करीब दो महीने से इन मजदूरों को ना तो मजदूरी दी जा रही है और ना ही खाने के लिए पर्याप्त खाना मिल रहा है। ऐसे में मजदूर भूखों मरने की कगार पर हैं।
इन मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और कंपनी के चंगुल से छुड़ाकर घर भेजने की मांग की है। दरअसल मामला आंध्र प्रदेश की एक निजी कंपनी का है जहां मजदूरी करने गए सीधी जिले के 20 से अधिक मजदूर बंधक बनाकर रखे गए हैं। बताया गया है कि उक्त सभी मजदूर आंध्र प्रदेश की ईश्वर नंदा इंफ़्रा कंपनी में काम करते थे और यह कंपनी नेशनल हाईवे की सड़क का निर्माण कार्य करती है।