एमपी के 20 आईपीएस अफसरों के तबादले, बदले गए रीवा रेंज के डीआईजी

भोपाल। पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। जिसमें से 7 रेंज के डीआईजी समेत पुलिस कप्तानों की भी अदला-बदली की गई है। एमपी के गृह मंत्रालय ने सोमवार को तबादला सूची जारी कर दिया है। जिससे पुलिस विभाग में खलबली है। माना जा रहा है कि गृह विभाग अभी और पुलिस अफसरों के तबादले कर सकता है। जारी आदेश में अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

इनका हुआ तबादला

जारी सूची के तहत विजय कुमार खत्री को डीआईजी छतरपुर रेंज, विनीत कुमार जैन को डीआईजी बालाघाट, मनोज कुमार सिंह को डीआईजी इंदौर ग्रामीण, राकेश कुमार सिंह को डीआईजी छिंदवाड़ा, राजेश सिंह को डीआईजी भोपाल ग्रामीण और शशीन्द्र चौहान को डीआईजी सागर रेंज पदस्थ किया गया है। छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार और सागर डीआईजी सुनील कुमार पांडे को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। बालाघाट डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को मानव अधिकार आयोग भेजा गया है। भोपाल ग्रामीण डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी को डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र बनाया गया है।

मनोज कुमार सिंह डीआईजी रतलाम की पदस्थापना लोकायुक्त संगठन में डीआईजी के तौर पर की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) नगरीय पुलिस इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पुलिस रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर इंदौर भेजा गया है। मोनिका शुक्ला डीआईजी रेल, पीएचक्यू को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है। निमिष अग्रवाल डीआईजी इंदौर ग्रामीण को डीआईजी रतलाम रेंज, डी कल्याण चक्रवर्ती डीआईजी छिंदवाड़ा को डीआईजी पीएचक्यू, हेमंत चौहान डीआईजी एससीआरबी पीएचक्यू को डीआईजी रीवा रेंज बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *