Bihar: तनिष्क ज्वेलर्स में 20 करोड़ की लूट

tanishk bihar -

बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी और ग्राहकों को ऊपर के फ्लोर में बंधक बना लिया था. आरोपी 20 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. शोरूम के स्टाफ ने बताया कि पहले तीन बदमाश ग्राहक बनकर अंदर आए. गहने खरीदने के बहाने उन्होंने स्टाफ को अपनी बातों में उलझाया। इसके बाद 3 और बदमाश अंदर आ घुसे।

Bihar Tanishq Jewellers Loot News: बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार 26 जुलाई की सुबह तनिष्क ज्वेलर्स के शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. शोरूम के स्टाफ ने बताया कि बदमाश 20 करोड़ से ज्यादा के गहने ले गए हैं. इसमें 10 करोड़ रुपए से अधिक हीरे के गहने हैं. बाकी सोने की ज्वेलरी बताई जा रही है. बाइक से आए 6 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। सभी ने हथियार ले रखा था. पहले 3 आरोपी शोरूम में कस्टमर बनकर घुसे थे. इसके बाद तीन और अंदर गए. फिर सभी ने गन पॉइंट पर लूटपाट की.

इस दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी और ग्राहकों को ऊपर के फ्लोर में बंधक बना लिया था. आरोपी 20 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. शोरूम के स्टाफ ने बताया कि पहले तीन बदमाश ग्राहक बनकर अंदर आए. गहने खरीदने के बहाने उन्होंने स्टाफ को अपनी बातों में उलझाया। इसके बाद 3 और बदमाश अंदर आ घुसे। सभी ने अपने हाथ में पिस्टल ले रखी थी.

हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने पूरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी देते हुए गन पॉइंट पर ले लिया और फिर लूटपाट कर भाग गए. एक बाइक पर 3-3 लोग बैठकर भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *