अब बाइक-स्कूटी के साथ दो हेलमेट देना जरूरी

2 Helmets Mandatory For Two Wheelers: भारत सड़क हादसों में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण यही है कि दो पहिला में बैठे लोग हेलमेट नहीं लगाते। भारत में हर साल 4 लाख 80 हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमे से 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग मारे जाते हैं. दोपहिया वाहनों से जुड़े हादसों में हर साल 69 हजार लोग मारे जाते हैं और इनमे से 50% ऐसे होते हैं जिनकी मौत हेलमेट न पहनने की वजह से होती है.

इस समस्या से निपटने के लिए अब केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई गाइडलाइन जारी की है. Nitin Gadkari ने देश की सभी बाइक निर्माता कंपनियों को बाइक के साथ 2 हेलमेट देने का आदेश दिया है. नितिन गडकरी ने यह घोषणा दिल्ली के एक ऑटो समिट में की है.

नितिन गडकरी ने कहा कि- यह लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है. टू व्हीलर हेलमेट मैन्युफक्चरर्स असोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने इसका समर्थन भी किया है.

कंपनियों को दो हेलमेट देने पड़ेंगे

देखा जाए तो केंद्रीय परिवहन मंत्री की तरफ से किए गए एलान से बाइक निर्माता कंपनियों को कोई एतराज नहीं होगा क्योंकी कंपनियां बाइक की कीमत के साथ हेलमेट की कीमत भी एड कर देंगी और जेब कटेगी तो सिर्फ ग्राहक की. हालांकि बाइक चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है यह उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी भी है. वैसे बाइक कंपनियां फ़िलहाल बाइक खरीदने पर एक हेलमेट देती हैं लेकिन नितिन गडकरी के एलान के बाद बाइक निर्माता कंपनियों को खरीदार को दो दो हेलमेट देने पड़ेंगे।

दोनों बाइक सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य

ट्रैफिक नियमों के अनुसार देश में बाइक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। लेकिन ज़्यादातर लोग को-पैसेंजर को हेलमेट जरूरी नहीं मानते। महानगरों की बात छोड़ दें तो छोटे शहरों में पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर कोई एक्शन नहीं लेती क्योंकी पुलिस खुद नियमों का पालन नहीं करती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *