Site icon SHABD SANCHI

Mahakumbh 2025 : माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी!

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज कुंभ में माघी पूर्णिमा पर बुधवार को दो करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया। प्रयागराज में नया ट्रैफिक प्लान लागू होने से लोगों को संगम पहुंचने के लिए 10 से 15 किमी पैदल चलना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और देर शाम तक संगम पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती रही। मौनी अमावस्या पर भगदड़ में हुई मौतों और बसंत पंचमी पर स्नान के दौरान हुई यातायात अव्यवस्था से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने माघी पूर्णिमा के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया था।

प्रयागराज को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया। Mahakumbh 2025

बुधवार को सभी वीवीआईपी पास निरस्त कर दिए गए और पूरे शहर को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया। प्रयागराज आने वाले सभी वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में रोक दिया गया। श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए सरकारी शटल बसें चलाई गईं। हालांकि भीड़ को देखते हुए शटल बसों की संख्या कम रही और लोगों को पार्किंग से संगम पहुंचने के लिए 15 किमी पैदल चलना पड़ा। बुधवार को प्रयागराज शहर की गलियों में भी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया।

सुबह से ही अपडेट लेते रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-

पूरी स्थिति पर नजर रखने के लिए बुधवार सुबह से ही मुख्यमंत्री ने खुद वार रूम में अधिकारियों से फीडबैक लेना शुरू कर दिया था। माघी पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए कल ही एक दर्जन अधिकारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी गई थी। माघी पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न होने के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ 2025 का यह पांचवां स्नान था, इसके बाद महाशिवरात्रि का स्नान बाकी है।

अब तक करीब 45 करोड़ आबादी स्नान कर चुकी है। Mahakumbh 2025

मौनी अमावस्या की दुखद घटना से सीख लेते हुए पहले से बेहतर करने का प्रयास किया गया। इसके लिए वहां कार्यरत अधिकारियों और श्रद्धालुओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक फीडबैक को शामिल करते हुए बेहतर प्रबंधन तकनीक अपनाई गई, जिसका परिणाम यह है कि अब तक करीब 46 से 47 करोड़ लोग इस महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

महाकुंभ के अलावा श्रद्धालु कहां जा रहे हैं। Mahakumbh 2025

डीजीपी ने कहा कि प्रयागराज के अलावा हम चित्रकूट, मिर्जापुर विंध्याचल मंदिर, वाराणसी काशी विश्वनाथ, अयोध्या के राम मंदिर पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इन स्थानों पर भी आते हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र की सतत निगरानी के लिए लखनऊ से लाइव फीड देखी जा रही है और इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से उचित दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

Read Also : ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाज़ Shubman Gill को मिला ICC ODI Ranking में दूसरा स्थान!

Exit mobile version