Patna Encounter: मंगलवार की दोपहर पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें दो अपराधी ढेर हो गए।
Bihar Patna Encounter: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे 4 पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ हिंदूनी गांव में हुई। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक अपराधी डकैती के इरादे से गांव में पहुंचे थे। लेकिन इसकी भनक फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस को लग गई। इसके बाद ही थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, तभी पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें दो अपराधियों को गोली लग गई।
सब-इंस्पेक्टर को भी लगी गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हुए दोनों अपराधियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मारे गए अपराधियों में एक मृतक नालंदा का रहने वाला है। इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है, जिनका इलाज पटना के AIIMS में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, अपराधी डकैती के इरादे से हिंदूनी गांव पहुंचे थे। हालांकि, पुलिस की तत्काल कार्रवाई ने उनकी योजना को कामयाब नहीं होने दिया।
5 थानों की फोर्स मौके पर
पुलिस, STF के साथ ही करीब 5 थानों के SHO और 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर हैं। 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ अपराधी अब भी घर के अंदर छिपे हैं। इनकी संख्या कितनी है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा कि ‘अभी कार्रवाई होने दीजिए। फिर बताएंगे। अभी यह पता नहीं है कि कितने अपराधी हैं।’ अपराधी कंकडबाग में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में छिपे हुए हैं। आसपास के सभी लोगों के घरों के खिड़की दरवाजे बंद करवा दिए गए हैं। ऑपरेशन जारी है।