Site icon SHABD SANCHI

25 मई का शब्द साँची…जाने आज क्या रहा ख़ास

हो जाए सावधान! आ रहा है तूफ़ान

मध्यप्रदेश में कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस?

जगन्नाथ मंदिर के तहखाने का राज

अब खबरों को पढ़ें-

आदिवासी छात्राओं से रेप की घटना की जांच अब SIT के हांथ

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एसटी वर्ग की छात्राओं स्कॉलरशिप का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने 7 अलग-अलग छात्रओं के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोपियों ने यूट्यूब के जरिए आवाज बदलने वाले मोबाइल ऐप की जानकारी ली. इसके जरिए वे आवाज बदलते थे, फिर छात्राओं से बात करते हुए उन्हें स्कॉलरशिप का झांसा देकर ज्यादती की जाती थी. इस मामले में कुल 4 आरोपी शामिल हैं, जो लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया करते थे. यह पूरा मामला मझौली थाना क्षेत्र का है. पूरी खबर पढ़ें

 पश्चिम बंगाल में वोटिंग दौरान हंगामा

 लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई शनिवार को पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज पश्चिम बंगाल के कांची, पाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और विष्णुपुर लोकसभा सीट पर मतदान किया जा रहा है। इस बीच, टीएमसी समर्थकों ने घाटल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हिरन चटर्जी (Hiran Chatterjee) को केशपुर में बूथ पर जाने से रोक दिया। तृणमूल कांग्रेस समर्थक सड़क पर लेट गए और केंद्रीय बलों की ओर से बीजेपी प्रत्याशी को घेरने के कारण उनकी कार को आगे बढ़ने से रोक दिया। टीएमसी समर्थकों उनके कार को चारों तरफ से घेर लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदर्शकारी टीएमसी समर्थक, अपने 100 दिनों की बकाया नौकरी की मांग कर रहे थे।पूरी खबर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को केजरीवाल का जवाब: आप अपना देश संभालिए

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के दौरान  दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार 25 मई को सुबह अपने परिवार के साथ  दिल्ली में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। केजरीवाल की तस्वीर को रीपोस्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने लिखा कि मैं कामना करता हूं कि शांति और सद्भाव से नफरत और उग्रवाद की ताकतों की हार होगी। पूरी खबर पढ़ें

 क्या सच में पत्नी नताशा से तलाक लेंगे हार्दिक पांड्या, यहां जानें सच

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों काफी बुरे हालातों से गुजर रहें हैं, जहां एक तरह आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें खूब ट्रोल होना पड़ा, वहीं अब उनकी निजी जिंदगी में भी भूचाल आया हुआ है, जी हां! खबरें आ रहीं हैं कि हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा का तलाक होने वाला है। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या आईपीएल की वजह से अभी तक ट्रोल हो रहे हैं, वहीं अब उनकी निजी जिंदगी में भी ऐसा मोड़ आया है, जिसके बारे में तो उनके फैंस कभी सोच भी नहीं सकते थे।  पूरा मामला क्या है आइए आपको डिटेल में बताते हैं। पूरी खबर पढ़ें

आने वाला है ‘रेमल तूफ़ान’

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफ़ान की वार्निंग दी है.इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.तूफ़ान का नाम है cyclone remal.विभाग के मुताबिक तूफ़ान कल यानि 26 मई की शाम तक इन तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है. 25 मई यानि आज पश्चिम बंगाल में छठें चरण के मतदान होने हैं.ऐसे में ये तूफ़ान चुनावी चक्रवात से टकराएगा।देखने वाली बात है की कौन सा तूफ़ान किसपर भारी पड़ता है. पूरी खबर पढ़ें

Exit mobile version