वो रानी जिनसे जिंदगी भर इंदिरा गाँधी नफरत करती रहीं

इंटरनेट वाला प्यार करने वाले हो जाएं सावधान

प्रेम चंद की कहानियों की श्रृंखला में आज सुनिए कहानी “बूढी काकी”

अब खबरों को पढ़ें-

अपने दावों को लेकर प्रशांत किशोर हुए ट्रोल; आलोचकों से कहा “आपको पानी पीने की है जरूरत”

बिहार में हो रहे जन सुराज आंदोलन के नेतृत्व कर्ता और चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर अक्सर अपने बयनातों की वजह से ख़बरों में रहते हैं. हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में प्रशांत ने दवा किया कि इस लोक सभा चुनाव में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप सामने आएगी। जिसके बाद से विपक्षी दलों द्वारा जम कर इनका विरोध किया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ें

Weight Loss in Summer : गर्मियों में इस समय करें वर्कआउट तेजी से घटेगा वजन

बढ़ा हुआ वजन व्यक्ति की पर्सनालिटी में कमी लाता है। ऐसे में लोग तेजी से वजन घटाने के लिए जिम ज्वाइन कर लेते हैं। कुछ लोग तेजी से फैट कम करने के लिए घर पर किसी भी समय वर्कआउट करने लगते हैं। इसके साथ ही डाइट से हेल्दी फूड भी कम कर देते हैं। मगर ऐसा करने से व्यक्ति गंभीर बिमारियों के चपेट में भी आ जाते हैं। इस लेख में हम आपको वजन घटाने का सही तरीका क्या है और किस समय वर्कआउट करने से फैट बर्न होता है। पूरी खबर पढ़ें

गायत्री देवी: वो रानी जिनसे इंदिरा गाँधी ज़िन्दगी भर नफरत करती रहीं!

एक ऐसी रानी जो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला थी,शेर का शिकार करती,पोलो खेलती,उसी पोलो मैदान में प्रेम कर बैठी,प्रेम हुआ,प्रेम विवाह हुआ तो नयी दुनिया से सरोकार हुआ,दुनिया और उसके औरतों के लिए बनाए गए सलीकों से वास्ता हुआ.यहाँ से इनकी औरतों के हक़ के लिए आवाज़ बुलंद हुई और जब चुनाव मैदान में उतरीं तो जीत के आंकड़ों ने गिनीज़ बुक में नाम दर्ज करवा दिया.क्यों जब विपक्ष की कुर्सी पर बैठीं तो दौर के प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गाँधी से अनबन रहीं और क्या कारण था कि इंदिरा गाँधी ज़िन्दगी भर इनसे नफरत करती रहीं? खूबसूरती,राजशाही,इश्क़ और बगावत की यही कहानी सुनाने जा रहे हैं हम आपको..पूरी खबर पढ़ें

Rewa:ऑनलाइन प्यार करने वाले हो जाएं सावधान!

रीवा की एक महिला डॉक्टर से रेप का मामला इस समय ख़बरों में है.महिला की उम्र 38 साल की है.मंगलवार को थाने में उसने शिकायत दर्ज करवाई।जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है वो गुजरात के कच्छ में सरकारी टीचर है.आइये पहले मामला समझते हैं.महिला के मुताबिक वो दूसरी शादी के लिए साथी की तलाश कर रही थी और इसके लिए उसने मेट्रीमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *