US Plane Crash: वाशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकराकर पोटोमैक नदी में गिर गया। विमान में करीब 64 लोग सवार थे, जिनमें से 4 क्रू मेंबर थे। बीएनओ की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद 4 लोगों को बचा भी लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। हालांकि आशंका है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
विमान वाशिंगटन डीसी से आ रहा था। US Plane Crash
अमेरिकन एयरलाइंस का यह विमान विचिटा, कंसास से उड़ान भरकर वाशिंगटन डीसी की ओर आ रहा था। रनवे पर उतरते समय यह विमान एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान के अचानक दाईं ओर झुकने के बाद उसमें आग लग गई और वह तेजी से नदी में गिर गया।
सामने आया डीसी पुलिस का बयान। US Plane Crash
डीसी पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस हादसे में मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट (एमपीडी) का हेलीकॉप्टर शामिल नहीं था। एमपीडी इस आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य में अन्य एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है। घटना के समय मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि “जब मैंने विमान को देखा तो वह सामान्य लग रहा था। लेकिन कुछ ही सेकंड में वह 90 डिग्री से ज्यादा झुक गया और उसके नीचे से चिंगारी निकलने लगी (Sparks from Aircraft)। फिर अचानक टक्कर के बाद आग लग गई।
क्या बोले अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ?
हादसे के बाद अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट इसो ने DCA हादसे को लेकर एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैं हादसे में शामिल लोगों के लिए चिंतित हूं। हमारी कंपनी हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है। इसके लिए आप अमेरिकन एयरलाइंस के टोल फ्री नंबर 800-679-8215 पर कॉल कर सकते हैं। अमेरिका से बाहर से कॉल करने वाले लोग अतिरिक्त फोन नंबर के लिए news.aa.com पर जा सकते हैं।
Read Also : Elon Musk Salute Controversy: क्या यह Dictators की Ideology का संकेत है?