Site icon SHABD SANCHI

188 year old man in india: हाथों में छड़ी, पीले पैर और कंकाल सा शरीर; क्या सच में इस वृद्ध की उम्र है 188 साल?

188 year old man in india

188 year old man in india

188 year old man in india, Fact check 188 year old man in india: कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे अबतक 30 मिलियन यानी 3 करोड़ लोग देख चुके हैं. अब सवाल ये है की आखिर इस वीडियो में आखिर क्या है, जिसके कारण इसे इतना ज्यादा देखा और शेयर किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो में एक वृद्ध बाबा दखाई दे रहे हैं, जो भेष-भूषा से साधू प्रतीत होते हैं. इस वीडियो को अपलोड और शेयर करने वालों का ये दवा है कि इस वृद्ध व्यक्ति की उम्र 188 साल है और इन्हे बेंगलुरु के किसी गुफा से रेसक्यूए किया गया है. वीडियो और वृद्ध की शारीरिक स्थिति को देख इस दावे पर भरोसा करना आसान हो जाता है. पर इस वीडियो की सच्चाई क्या है, हम आपको बताते हैं .

x ने जारी किया डिस्क्लेमर

X पर इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही कुछ लोगों की त्वरित संदेहास्पद प्रतिक्रियाए आयी. जिसमे वीडियो में दिख रहे वृद्ध व्यक्ति की उम्र 188 साल होने के दावे को सिलरे से नकार दिया गया. यह मामला इतना बढ़ गया कि X ने खुद इस पोस्ट को लेकर एक डिस्क्लेमर जारी किया। जिसमे लिखा था ” गलत सूचना! यह वृद्ध व्यक्ति मध्य प्रदेश के ‘सियाराम बाबा’ नामक एक हिंदू संत हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी उम्र लगभग 110 साल है. इसके अलावा, एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए X ने बताया कि वीडियो में दिख रहे वृद्ध व्यक्ति की असली पहचान ‘सियाराम बाबा’ है, जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहते हैं.”

D-INTNET ने वीडियो को बताया भ्रामक

188 year old man in india: X द्वारा इस डिस्क्लेमर को जारी करने के बाद देता वेरफिकेशन ग्रुप D-INTNET DATA ने भी इस वीडियो को भ्रामक करार दिया। D-INTNET ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “”Disclaimer: भ्रामक. तथ्य: कुछ लोगों द्वारा एक वृद्ध व्यक्ति की मदद करते हुए दिखाए जाने वाले वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि 188 साल के बुजुर्ग को गुफा से निकाला गया है. लेकिन सच्चाई यह है कि ये दावे झूठे हैं. यह व्यक्ति ‘सियाराम बाबा’ नामक संत हैं, जिनकी उम्र लगभग 110 साल है.”

Also read: Punjab CM Bhagwant Mann Leptospirosis | पंजाब के सीएम भगवंत मान एक जानलेवा इन्फेक्शन से हुए संक्रमित; रिपोर्ट में है इन्फेक्शन का पूरा ब्यौरा

अब इन तथ्यों को जानने और डिस्कलेमर्स को पढ़ने के बाद ये तो स्पस्ट हो गया है कि ये पूरी खबर झूठी है. साथ ही इससे एक और बात पता चलती है कि डिजिटल मीडिया के इस युग में जरुरी नहीं कि सोशल मीडिया पर बताई गयी हर बात या साझा की हुई साड़ी जानकारियां अथवा सभी दावें सत्य ही हों। एक जागरूक नागरिक और पाठक होने के नाते आपका और हमनारा कर्त्तव्य बनता है कि किसी भी आर्टिकल, न्यूज़ अथवा कोई वीडियो देखने के बाद उस पर आँख बंद कर भरोसा करने से पहले हम एक बार उसका फैक्ट चेक जरूर करें। जागरूक बनें, नासमझ नहीं!

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version