Site icon SHABD SANCHI

रीवा: स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय जेल से 18 बंदी किये गए रिहा

Rewa Central Jail

Rewa Central Jail

18 prisoners were released from Rewa Central Jail on the occasion of Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रीवा केंद्रीय जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 18 बंदियों को रिहा किया गया। इनमें 17 पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जो भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत सजा भुगत रहे थे। सजा में छूट के बाद जेल से बाहर निकलते ही बंदियों की आंखें अपनों को देखकर छलक पड़ीं और उन्होंने अपने परिजनों को गले लगा लिया। यह पल भावनाओं से भरा था।

इसे भी पढ़ें : SGMH रीवा में उपलब्ध कराये गए में दो शव वाहन, गरीबों को मिलेगी निःशुल्क सुविधा

जेल अधीक्षक एस.के. उपाध्याय ने बताया कि शासन के नियमों के तहत अच्छे आचरण वाले बंदियों की रिहाई का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा गया था। समिति की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 18 बंदियों की रिहाई को मंजूरी दी। इन बंदियों ने 14 साल की सजा और 6 साल की माफी सहित 20 वर्ष पूरे किए।

रिहा होने वालों में रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के बंदी शामिल हैं। रिहा हुए बंदियों में मुन्ना साहू, पप्पू उर्फ माधव, भानु वासुदेव, राजा विश्वकर्मा, सचिन नामदेव, कल्याण सिंह, चिंटू बैगा, शैलेंद्र सिंह, रविशंकर, रामाधीन साकेत, शिवदयाल सिंह गोंड, कतकू पाव, शंकर सिंह, भारत सिंह गोंड, हरिद्वीन, सुरेश यादव, हरियाबाई और जागेश्वर प्रसाद साहू शामिल हैं।

जेल अधीक्षक ने बताया कि रिहा बंदियों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग और अन्य अधिकारियों से पत्राचार किया गया है, ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। जेल में मिले प्रशिक्षण से ये बंदी अब रोजगार शुरू करेंगे और अपराधमुक्त जीवन जिएंगे।

Exit mobile version