Site icon SHABD SANCHI

MP: प्रदेश के 18 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को NCISM से मान्यता, देश में दूसरे नंबर पर प्रदेश

bhopal news

bhopal news

18 Ayurveda Colleges In The State Including: नई दिल्ली ने सत्र 2025-26 के लिए मध्यप्रदेश के 18 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान की है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, इंदौर और बुरहानपुर के 7 शासकीय आयुर्वेद कॉलेज और 11 निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। मध्यप्रदेश देश में आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता प्राप्त करने के मामले में दूसरे स्थान पर है।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM), नई दिल्ली ने सत्र 2025-26 के लिए मध्यप्रदेश के 18 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान की है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, इंदौर और बुरहानपुर के 7 शासकीय आयुर्वेद कॉलेज और 11 निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। मध्यप्रदेश देश में आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता प्राप्त करने के मामले में दूसरे स्थान पर है। हालांकि, प्रदेश के 16 अन्य कॉलेजों सहित देशभर के 482 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर निर्णय अभी लंबित है।

मान्यता प्राप्त कॉलेजों और सीटों का विवरण

भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को 75 यूजी (BAMS) और 74 पीजी सीटें आवंटित की गई हैं। इसके अलावा, भोपाल के स्कूल ऑफ आयुर्वेद साइंस, सरदार अजीत सिंह स्मृति आयुर्वेद कॉलेज, रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आयुर्वेद और मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को 100-100 यूजी (BAMS) सीटों की मान्यता मिली है।

प्रवेश प्रक्रिया और सीटों की संख्या

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित देशभर के आयुर्वेद कॉलेजों में प्रवेश नीट 2025-26 के परिणामों के आधार पर होंगे। मध्यप्रदेश में यूजी की करीब 3000 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि देशभर के 598 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में 42,000 से अधिक सीटें हैं।

देशभर में मान्यता प्राप्त कॉलेजों की स्थिति

मध्यप्रदेश के अलावा, अन्य राज्यों में मान्यता प्राप्त कॉलेजों में असम (1), छत्तीसगढ़ (3), गुजरात (3), हरियाणा (2), हिमाचल प्रदेश (1), कर्नाटक (13), केरल (1), महाराष्ट्र (33), ओडिशा (4), पांडिचेरी (1), पंजाब (4), तेलंगाना (1), उत्तर प्रदेश (23), उत्तराखंड (7) और पश्चिम बंगाल (1) शामिल हैं।

आयुष मेडिकल एसोसिएशन की अपील

डॉ. राकेश पाण्डेय ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय और NCISM से शेष कॉलेजों की मान्यता पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है, ताकि नीट आयुष काउंसलिंग समय पर शुरू हो सके और छात्रों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

मध्यप्रदेश के मान्यता प्राप्त आयुर्वेद कॉलेजों की सूची

Exit mobile version