Site icon SHABD SANCHI

रीवा केन्द्रीय जेल से 1 महिला बंदी समेत 16 कैदी रिहा

रीवा। जेल की चार दीवारी में अपने गुनाहों की सजा काट रहे 16 ऐसे बंदियों को जेल प्रशासन ने रिहा कर दिया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन बंदियों को रिहाई का लाभ मिला है। जेल अधिकारियों ने बताया कि सजा काटने के दौरान बंदियो ने अच्छे आचारण प्रस्तुत किए और ऐसे बंदियो की रिहाई के लिए जेल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। जंहा बंदियों को माफी नामा मिला और मुख्यालय के आदेश पर उन्हे रिहा किया गया है।
1 महिला बंदी समेत 16 कैदी रिहा
सजा माफी नामें के तहत रीवा केन्द्रीय जेल से रिहा किए गए बंदियों में 1 महिला समेत 16 कैदी शामिल है। रविवार को रिहा किए गए बंदी अब खुली हवा में सांस ले सकेगें। ज्ञात हो कि जेल प्रशासन ऐसे राष्ट्रीय पर्व पर उन बंदियों को उनकी सजा में माफी नामा देकर रिहा करता है। जिन्होने जेल में रहते हुए अच्छे आचारण प्रस्तुत किए है और उनकी सजा पूरी में होने में कुछ समय शेष रह जाता है।
बंदियों के छलक पड़े आशु
जेल से बाहर निकलने वाले बंदियों के आशु भी छलक पड़े। उनका कहना था कि गांव में खेती बाड़ी एवं अन्य रोजगार करके वे आगे का जीवन जिएगें। बंदियों में अपनों से मिलने का काफी उत्साह भी देखा गया।

Exit mobile version