Site icon SHABD SANCHI

16 December 2024 News Headlines For School Assembly | 16 दिसंबर 2024 स्कूल असेंबली के लिए समाचार मुख्य समाचार

16 December 2024 News Headlines For School Assembly

16 December 2024 News Headlines For School Assembly

16 December 2024 News Headlines For School Assembly In Hindi: देश भर की सभी स्कूलों में स्कूल असेंबली (School Assembly) कंडक्ट कराई जाती है। स्कूल असेंबली में छात्रों से न्यूज़ पढाई जाती है। इससे छात्रों में जनरल नॉलेज एवं सामाजिक ज्ञान की वृद्धि होती है। स्कूल असेंबली में छात्रों से न्यूज़ पढाई जाती है और छात्र ख़बरें ढूढ़ते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिन भर की सभी बड़ी ख़बरें लेकर आये हैं।

16 December 2024 News Headlines For School Assembly In Hindi

16 December 2024 National News Headlines For School Assembly

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर जारी रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार एमपी के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर का कहर जारी रह सकता है। इसी के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्‍न क्षेत्रों में अगले दो दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी शीत लहर की आशंका है।

केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र, एक चुनाव से संबंधित दो विधेयकों को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया

One Nation One Election Bill: केंद्र की मोदी सरकार (Central Government Of India) ने एक राष्ट्र, एक चुनाव (One Nation One Election) से संबंधित दो विधेयकों को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Law Minister Arjun Ram Meghwal) संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे।

भारत में रिटेल इन्फ्लेशन में नवम्‍बर महीने में आई कमी

भारत में रिटेल इन्फ्लेशन में इस वर्ष नवम्‍बर महीने में कमी आई है। जानकारी के अनुसार रिटेल इन्फ्लेशन रेट पिछले महीने के 6.2 प्रतिशत से घटकर नवम्बर में 5.4 प्रतिशत हो गयी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यन्‍वयन मंत्रालय से जारी आंकडों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 5.95 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 4.83 प्रतिशत रही।

आरआईएनएल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया | National Energy Conservation Day

Visakhapatnam Steel Plant के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर के Dr. Tenneti Viswanatham Auditorium में आयोजित कार्यक्रम में National Energy Conservation Day मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आरआईएनएल के निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार निदेशक (संचालन) ए.के. बागची ने निदेशक (कार्मिक) एस.सी.पांडेय, निदेशक (वित्त) सीएच.एस.वी.जी. गणेश, निदेशक (वाणिज्य) जीवीएन प्रसाद, सीजीएम (कार्य)-प्रभारी आर.मोहंती और आरआईएनएल के सीजीएम (विपणन) ए.के. सोबती के साथ किया।

Exit mobile version