Site icon SHABD SANCHI

रीवा में विकासखंड स्तरीय शिविर में 156 दिव्यांग छात्रों को मिले उपकरण

Rewa

Rewa

156 Divyang students got equipment in block level camp in Rewa: जनपद शिक्षा केंद्र रीवा द्वारा विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग छात्रों को उपकरण वितरित किए गए। जबलपुर से आई एलिम्को टीम ने 156 लाभार्थी छात्रों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण प्रदान किए।

शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्र, सहायक संचालक राजेश कुमार मिश्र, अखिलेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत सदस्य दीपक वर्मा, गुलबसिया वर्मा, बीआरसी दीपेंद्र सिंह, एपीसी दिव्या झा और सोभनाथ कोल उपस्थित रहे। नीता कोल ने कहा कि यह योजना दिव्यांग छात्रों को सामान्य जीवन जीने और पढ़ाई में मदद करेगी। विनय मिश्र ने उपकरणों के उपयोग के तरीके समझाए और छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। शिविर में 161 छात्रों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 156 ने अपने पालकों के साथ भाग लिया।

Exit mobile version