Site icon SHABD SANCHI

MP: कंटेनर से 1500 iPhone हुए चोरी, 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

iphones news

iphones news

MP Sagar News: सागर में 15 अगस्त को चोरों ने एक कंटेनर से 11 करोड़ रुपए के 1500 आईफोन लूट लिए. अब इस मामले में पुलिस विभाग ने 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था.

1500 iPhones stolen from a truck in MP: मध्यप्रदेश के सागर जिले में 11 करोड़ रुपए के करीब 1500 आईफोन लूट की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीली वस्तु खिलाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. अब इस मामले में मध्यप्रदेश पुलिस लापरवाही बरतने के आरोपी में एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही 2 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

सागर के एडिशनल एसपी संजय उइके ने बताया कि फोन ले जाने वालों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रक के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका मुंह बंद करके घटना को अंजाम दिया गया था. एडिशनल एसपी ने कहा कि हम 11 करोड़ रुपए की कीमत के लगभग 1500 आईफोन लूटे जाने के ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि कर रहे हैं. इन फोनों का निर्माण करने वाली एप्पल ने अब तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है. मैं जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हूं और ट्रक की वीडियोग्राफ़ी का काम चल रहा है.

एडिशनल एसपी संजय उइके आगे कहा कि कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई जा रहा था. लूट तब शुरू हुए जब कंटेनर निकटवर्ती नरसिंहपुर जिले में था. शुरूआती जांच पूरी होने के बाद जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले पर सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को बांदरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक भागचंद उइके और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही हेड कांस्टेबल राजेश पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है.

Exit mobile version