Site icon SHABD SANCHI

एमपी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 6 की मौत, 7वे की तलाश, सीएम ने जताया दुख

शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट जाने से उसमें सवार महिला बच्चे समेत तकरीबन 15 लोग पानी में डूबे, गए। जिसमें से 8 लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि महिला बच्चे समेंत 7 लोग लापता हो गए। बुधवार की दोपहर तक तलाश के दौरान 6 मृतको के शव निकाल लिए गए है। स्थानिय प्रशासन लगातार रेस्क्यू चला रहा है और एक लापता की तलाश की जा रही है। जानकारी के तहत डूबे हुए लोगो की तलाश करने के लिए मुरैना एवं विदिशा के एक्सपर्ट गोताखोरों को डैम में उतारा गया है।

डैम की टापू पर स्थित मंदिर जा रहे थें श्रद्धालु

जानकारी के तहत यह घटना खनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माता टीला डैम की है। बताया जा रहा है कि रजवान गावं के 15 श्रद्धालु मंगलवार की शाम डैम की टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में आयोजित फाग में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थें। मंदिर के समीप पहुचने से पहले ही नाव असंतुलित हो गई और डैम में पलट गई। जिससे नाव में बैठे सभी 15 श्रद्धालु पानी में डूबने लगें। उसमे से 8 लोगो को बचा लिया गया, जबकि नाव में सवार महिला और बच्चे पानी के गहराई में समा गए। लापता लोगो में 3 महिला एवं 4 बच्चे है। खनिया थाना पुलिस के अनुसार पानी में डूबे लोगो की तलाश करने के लिए पूरी रात रेस्क्यू किया गया है वही सुबह से दुबारा डैम में लापता लोगो की तलाश की जा रही है।

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवपुरी जिले में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा दुरूख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। प्रभावित परिवारों की संकट की घड़ी में राज्य सरकार साथ है। मृत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दो-दो लाख रूपए की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Exit mobile version