Indore में 13 साल की छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, स्कूल के लिए घर से निकली और दूसरी बिल्डिंग में जाकर लगा दी छलांग

girl commits suicide

13 year old girl commits suicide in Indore: बच्चों में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आये दिन कोई न कोई ऐसी घटना सामने आ जाती है। अब इंदौर में महज 13 साल की बच्ची द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। मंगलवार की सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। पिता उसे गेट तक छोड़ने भी आये थे। लेकिन छात्रा स्कूल बस में जाने की वजाय दूसरी बिल्डिंग में लिफ्ट से ऊपर चली गई और फिर वहां से नीचे छलांग लगा दी। जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें छात्रा लिफ्ट में चढ़ते हुए दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें : फेमस प्लेबैक सिंगर Alka Yagnik ने खोई अपनी सुनने की क्षमता, जानिए किस गंभीर बीमारी का हुईं शिकार

तीन महीने पहले आया था परिवार
पुलिस के मुताबिक छात्रा का परिवार मूल रूप से पुणे का रहने वाला है। उसके पिता कंटेनर कारर्पोरेशन कंपनी में मैनेजर के पद पर हैं। पहले वो विशाखापट्‌टनम में पोस्टेड थे। मार्च 2024 में उनकी पोस्टिंग इंदौर में हुई थी। यहां पर उन्होंने निपानिया इलाके की बिल्डिंग में फ्लैट लिया और वहीं परिवार के साथ रहने लगे। इसी साल उन्होंने अपने दोनों बच्चों का स्कूल में दाख़िला कराया था। बड़ा बेटा है जो 11वीं में पढ़ता है। जिसके बयान पुलिस ने दर्ज किये हैं।

इंदौर आकर खुश नहीं थी अंजलि
छात्रा के भाई आदित्य के मुताबिक अंजलि विशाखापट्टनम से इंदौर आने के बाद से वह खुश नहीं थी। विशाखापट्टनम में उसकी दो सहेलियां हैं। जिनसे वह बात करती थी। अंजलि अंतरमुखी और वह बहुत कम बोलती थी। सोमवार को पूरा परिवार साथ में माल घूमने गया था। हमने खरीदारी की, लेकिन अंजलि ने कुछ नहीं खरीदा। उसे कपड़े खरीदने को कहा, तो मना कर दिया। सब ने खाना भी बाहर खाया।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *