Site icon SHABD SANCHI

13 जीवन रक्षक दवाएं निकली अमानक, एमपी में लगाई गई रोक

एमपी। अमानक दवाओं को लेकर एमपी के डॉक्टरों ने हाल ही में विरोध जताया था। तो वही भोपाल ड्रग टेस्टिग लैब की रिर्पोट ने यह साफ कर दिया है कि डॉक्टरों का विरोध जायज है। मीडिया खबरों के तहत जो रिर्पोट जारी की गई है उसमें 13 तरह की जीवनरक्षक दवाएं अमानक पाई गई है, यानि की ये दवाएं किसी काम की नही है। ऐसे में लोक स्वास्थ सेवा निगम ने कड़ा एक्शन लेते हुए अमानक 13 जीवन रक्षक दवाओं को एमपी में प्रतिबंधित कर दिया है।
गर्भवती महिलाओ एवं एनेस्थिसिया
जिन दवाओं को एमपी में प्रतिबंधित किया गया है, इसमें गर्भवती महिलाओं में हार्माेन बढ़ाने वाली दवाइयों के साथ ही एनेस्थिसिया के इंजेक्शन भी शामिल हैं। ऐसी 13 तरह की दवाएं अब एमपी के अंदर उपयोग में नही लाई जा सकेगी। बताया जाता है कि ड्रग विभाग ने हाल ही में कुछ दवाओं के सेंपल लिए थें और इनकी जांच लैंब की गई। जिसके बाद ऐसी दवाओं को लेकर यह खुलासा हुआ है।

Exit mobile version