एमपी। एल्कोहल के शौकिनों को एमपी में एक्सपयारी बियर परोस दी गई और यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन में खलबली है। मीडिया खबरों के तहत बियर के उत्पाद की डेट सामाप्त होने के चलते पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से 55 हजार 90 पेटी बियर 50 ट्रकों में भरकर एमपी वापस भेज दी गई। जिसे एमपी के बाजारो में खफा दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। बियर भष्टाचार को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत मध्यप्रदेश से बियर छत्तीसगढ़ भेजी गई थी। बियर एक्सपयारी होने के कारण छत्तीसगढ़ से सितबंर 2024 को वापस भेज दी गई। जिसे एमपी के बाजार में सप्लाई कर दिया गया और बियर बिक्री हो गई।
नष्ट किए जाने की दी गई जानकारी
मीडिया खबरों के तहत मामले को दबाने के लिए आबकारी विभाग ने उक्त बियर को नष्ट किए जाने का रिकार्ड जारी कर दिया और इसकी एक जानकारी भी जारी कर दी। आबकारी अधिकारी के द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया कि 21 जनवरी 2025 को उक्त बियर नष्ट कर दी गई। इतने व्यापक पैमाने पर अचानक से बियर को नष्ट किए जाने को लेकर अब सवाल उठ रहे है। बहरहाल प्रशासन की जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत यह मामला अब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी पहुच गया है। अधिकारियों की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।