The student jumped from the overbridge: पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नीलू कोरी पीके स्कूल की छात्रा है. जो कक्षा 12वीं में पढ़ती है. स्कूल जाते समय उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस छात्रा के परिजन से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
बुधवार 31 जुलाई की सुबह लगभग 11 बजे 12 कक्षा की छात्रा ने सिरमौर चौराहा ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. छात्रा को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने छात्रा के परिजन को सूचना देकर अस्पताल बुलाया। छात्रा ने यह आत्मघाती कदम आखिर क्यों उठाया इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नीलू कोरी पीके स्कूल की छात्रा है. जो कक्षा 12वीं में पढ़ती है. स्कूल जाते समय उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस छात्रा के परिजन से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह सिरमौर चौराहे के ओवरब्रिज के नीचे खड़ा था. अचानक उसने देखा कि एक लड़की स्कूल ड्रेस में ओवरब्रिज के नीचे फिर गई है. उसने 100 मीटर की दूरी पर खड़े एक पुलिस वाले को इसकी जानकारी दी. तत्काल उसने लड़की को ऑटो से संजय गांधी अस्पताल लेकर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि छात्रा का सिर का पिछला भाग, पीठ, कमर और कंधे में अंदरूनी चोट आई है. खून भी काफी बह गया है. उसे ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए नली लगाई गई है. लड़की अभी कुछ बोलने की हालत में नहीं है. उसका इलाज लगातार जारी है.